HomeBreaking Newsचुनाव में लगाए गए वाहनों की...

चुनाव में लगाए गए वाहनों की मुआवजा के भुगतान का अंतिम तिथि हुआ जारी, छूट गए तो डूब जायेगी राशि 

जिनका वाहन लोकसभा चुनाव-2024 में अधिग्रहित किया गया था उनमें जो लोग अभी तक राशि का उठाव नहीं किये वैसे वाहन स्वामी के लिए अंतिम तिथि 29 मई को किया गया निर्धारित 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में लोकसभा चुनाव 2024 प्रथम चरण 19 अप्रैल को संपन्न होने के बाद चुनाव में अधिग्रहित की गई वाहनों की मुआवजा भुगतान का अंतिम तिथि जारी कर दिया गया है।

ऐसे में जो वाहन स्वामी अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं लिए हैं तो उनका राशि डूब जायेगा। शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर वाहन कोषांग, नवादा में अधिग्रहित वैसे वाहन स्वामियों को जिन्होनें अब तक अपना अंतिम मुआवजा प्राप्त नहीं किया है, वैसे लोगों को राशि भुगतान की अंतिम तिथि 29 मई को करने की सूचना जारी कर दि गई है।

इसको लेकर पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया था कि वे अपने वाहन का लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला वाहन कोषांग जिला परिवहन कार्यालय नवादा में जमा कर अपना अंतिम भुगतान 20 मई 2024 तक प्राप्त कर लें।

इसके बाद पुनः प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया कि वाहनों का लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला वाहन कोषांग जिला परिवहन कार्यालय नवादा में 24 मई 2024 तक जमा कर अपना अंतिम भुगतान प्राप्त कर लें,

परंतु अभी भी बहुत से वाहन स्वामियों द्वारा वाहन लॉगबुक जमा नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें अंतिम चेतावनी के रुप में सूचित किया जाता है कि मुआवजा भुगतान के लिए लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला परिवहन कार्यालय में जमा करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए 29 मई 2024 को निर्धारित किया गया है।

साथ ही चेतावनी में यह भी कहा गया है कि इस तिथि के बाद वाहन मुआवजा भुगतान के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा और दी गयी अग्रिम राशि को ही अंतिम भुगतान समझ कर समायोजन कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page