शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के कांड में नवादा पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
कहा जाता है कि शौख बहुत बड़ी चीज होती है, ऐसा ही एक मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में हुई, जहां एक 52 वर्षीय शख्स शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग किया था।

इसका वीडियो भी वायरल हुआ, जो पुलिस के हाथों लग गई, फिर क्या था पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और फिर हर्ष फायरिंग करने वाला शख्स हथियार और कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

इसको लेकर नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 20 मई 2024 को गोविंदपुर थाना को सूचना मिली की एक शादी समारोह में एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की गई है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर गोविंदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी द्वारा सटीक आसूचना संकलन से उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में एसआईटी द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति स्व जानकी यादव के पुत्र रामजनम यादव को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से अवैध एक नाली बंदूक तथा 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तथा बरामद सामान को गोविंदपुर थाना लाया गया। इस संदर्भ में गोविंदपुर थाना में 20 मई 2024 को धारा 25(9) आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या- 148/24 तथा

21 मई 2024 को धारा 25 (1-b)a 26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या- 149/24 दर्ज किया गया। बताया जाता है कि पुलिस जब उक्त अभियुक्त के घर पर देर रात छापेमारी करने गई, वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया,

साथ ही घर की तलाशी ली गई तो घर के सीढ़ी के छत के उपर करकट से एक देसी एक नाली बंदूक तथा 13 जिन्दा कारतूस एक काले रंग का कपड़ा के थैला में बरामद किया गया, जिसपर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

