गांजा तस्करी करते नवादा पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में गांजा भी किया जब्त
मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान 5 किलो गांजा के साथ 2 बाइक हुई जब्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान गांजा का तस्करी करते तीन तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से 5 किलो गांजा के साथ 2 बाइक भी जब्त हुआ है।

जानकारी अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्ती के क्रम में करीब 11.45 बजे खानपुर वाटर पार्क के समीप तीन संदिग्ध बाइक सवार आपस में बात करते हुए पाए गए, जिसमें से एक के बाइक पर उजले रंग के बोरे में कुछ सामान था।

शक के आधार पर जब पूछताछ के लिए गश्ती दल आगे बढ़ी तो वो तीनों भागने लगे। जिसके बाद पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीनों को पकड़कर उनसे बारी-बारी पूछताछ की गई।

गिरफ्तार तीनों तस्कर नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के केसौरी गांव निवासी महेंद्र सिंह का 41 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार, श्यामदेव सिंह का 37 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा स्व रामनंदन शर्मा का 39 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है।

इन लोगों के पास से तलाशी के क्रम में गांजा बरामद हुआ। साथ ही दो बाइक, 3 मोबाइल तथा 3800 रूपये नगद बरामद किया गया। बरामद सामान के साथ तीनों को थाना लाया गया, जहां पूछताछ किया गया।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि तीनों गांजा बेचने आए थे, परंतु खरीदने वाला अभी तक नहीं आया था। गिरफ्तार तस्करों विरुद्ध

हिसुआ थाना में धारा 20 (b) (ii) (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 266/24 दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के बाद गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।


