ग्रामीणों को दी जा रही विधिक सहायता की जानकारी, बचाव परिषद करते हैं मदद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में विधिक सहायत के लिये अग्रसर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने हिस्सा लिया, जिसमें विधिक सहायता को लेकर जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राधिकार के बचाव परिषद के मुख्य उप बचाव अधिवक्ता

मो साजिद एवं सहायक बचाव अधिवक्ता रूपम कुमारी ने उपस्थित लोगों को इससे सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उक्त दोनों बचाव अधिवक्ताओं ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर जेल में बंद है

तथा अपना जमानत कराने में असमर्थ है, तो बचाव परिषद के अधिवक्ता उन्हें जमानत करा सकते हैं। अगर वह व्यक्ति बचाव परिष्द के द्वारा जमानत कराने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन देता है

तो उनको मदद की जाती है। इसके अलावा समाज के कमजोर वर्ग के लोग भी बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में वाणिज्य यौन पीड़ित एवं तस्कारी से पीड़ित

महिलाओं, बंधुआ मजदूरों एवं युवतियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली विधिक सहायता की जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुषों के अलावा प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी सहित पीएलभी इमरान आदि मौजूद थे।



