फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 4 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया राजगीर से गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 2 लाख रूपये सहित ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले कई उपकारणों को किया गया बरामद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में साइबर ठगी का नायाब तरीका अपनाकर लोगों के बैंक अकाउंट को खंगालने का काम किया जा रहा है। ऐसे ही साइबर ठगों के एक गिरोह को नवादा पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

ये सभी साइबर ठग फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग बनाकर लोगों के बैंक खाते से रूपये उड़ाने का काम करता था। इस बड़ी सफलता के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार साइबर ठगों के करतूतों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 4 मार्च 2024 को साइबर थाना में नगर के सिन्हा भवन स्थित मेडिकेयर गायत्री एवं स्टोन हॉस्पिटल के डॉ प्रेम सागर चौधरी के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की जानकारी दी।

उक्त आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके खाता से 22 अक्टूबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक कुल 1,58,700 रुपये सीएसपी से निकाला गया है। एसपी ने बताया कि उक्त आवेदन के आधार पर साइबर थाना 4 मार्च 2024 को धारा 379/420 आईपीसी एवं 66(सी) (डी) आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या- 17/24 दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री शर्मा के निर्देशानुसार साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 4 अभियुक्त को नालंदा जिले के राजगीर से गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे लोग भोले-भाले लोगों के फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से फ़र्जी तरीके से पैसे की निकासी करते थे। उन्होंने कहा कि इनसे सघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी विन्दो राम का 26 वर्षीय पुत्र नौलेश कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव निवासी दरबारी चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार, नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अषाढ़ी गांव निवासी द्वारिका पासवान का 27 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार तथा नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित इसुआ गांव निवासी अवध चौहान का 33 वर्षीय पुत्र रामबाबु कुमार शामिल है।

क्या-क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 3 चेक बुक, 3 पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 24 सिम कार्ड, 3 पैन ड्राईव, 5 ओटीजी मशीन, 4 फिंगर स्कैनर, 1 स्टाप मेकिंग मशीन तथा 255 नकली फिंगर प्रिंट के अलावा 2 लाख रूपये नगदी बरामद किया गया है।

Recent Comments