हत्या कांड में फ़रार अभियुक्त को नवादा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया गिरफ़्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवी बीघा में बहन की विदाई करने गए भाई के साथ मारपीट व बीच बचाव करने गए ससुर की हत्या मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उक्त गांव से ब्रह्मदेव यादव के बेटा सुधीर कुमार का बारात जमुई जिला के रिसडी गांव में गया था।

बाराती में खाना अच्छा नहीं खिलाने को लेकर ग्राम देवी बीघा के अजय कुमार एवं रिसडी के लड़की के भाई रामप्रवेश यादव के बीच धक्का मुक्की एवं हाथापाई हो गया था। इस घटना को लेकर अजय कुमार ने लड़की के भाई को मारपीट करने की धमकी दी थी।

इस घटना के चार दिन बाद 24 अप्रैल की सुबह लड़की का भाई रामप्रवेश यादव अपनी बहन को विदा करने उसके ससुराल देवी बीघा थाना पकरीबरावां जैसे ही आया कि अजय कुमार, रंजित कुमार, पिंकी कुमारी तीनों पिता रविन्द्र यादव, सुनीता देवी पति रविन्द्र यादव तथा प्रीति कुमारी पति रंजित कुमार सभी लोग उसके साथ मारपीट करने लगे।

इसी क्रम में उसे बचाने दूल्हा सुधीर कुमार के पिता ब्रह्मदेव यादव गए तो वे लोग लड़की के भाई रामप्रवेश यादव को छोड़कर ब्रह्मदेव यादव को मारने लगे एवं गला दबा दिया। जिसने इलाज के क्रम में चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

इस संबंध में मृतक के पुत्र धीरज कुमार के आवेदन पर पकरीबरावां थाना में धारा 302/34 भादवि के तहत कांड संख्या- 187/24 दर्ज किया गया। नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कांड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

उपरोक्त पांचों अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। एसपी ने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर 25 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के करीब इस कांड के अभियुक्त रंजित कुमार पिता रविन्द्र यादव को प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां से 100 मीटर पश्चिम पक्की सड़क पर बालू लड़े ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सघन पूछताछ कर उसे शुक्रवार 26 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया। शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

