मामला दर्ज होते ही पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
प्रेम जाल में फंसाकर एक युवती को शादी का झांसा दे यौन शोषण के मामले में नवादा पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर यह सफलता हासिल की है।

दरअसल 25 अप्रैल 2024 को पीड़िता पकरीबरावां थाना आई और अपने साथ हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक यौन शोषण का शिकायत दर्ज कराई। उक्त आवेदन के आधार पर पकरीबरावां थाना में धारा 376/420 भादवि के तहत कांड संख्या- 189/24 दर्ज किया गया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आया कि थाना क्षेत्र के पोक्सी गांव निवासी अरुण रविदास का पुत्र संजीव कुमार नालंदा जिले के बिहार शरीफ स्थित शुभम हॉस्पिटल में काम सीखने गया था,

जहां पूर्व से उक्त अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झूठा आश्वासन देकर 3 वर्षों से शारीरिक शोषण करता आ रहा था।

जब पीड़िता ने शादी करने को लेकर दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी प्रेमी संजीव कुमार शादी करने से साफ इंकार कर गया। गिरफ्तार आरोपी प्रेमी से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।

गौरतलब हो कि भोली-भाली युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनके जीवन से जिस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है, ऐसे में नवादा एसपी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई प्रशंसनीय है।

