ईद में शांति व्यवस्था को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की हुई तैनाती
पूरे जिले में किया गया हाई एलर्ट, संवेदनशील इलाकों में विशेष रहेगी नजर
सोशल मीडिया व अफवाह से सावधान रहने का किया गया अपील
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा लोकसभा चुनाव और ईद पर्व को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करने के बाद शहर के बाजारों में भी डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान बाजार का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से ईद पर्व, छठ व रामनवमी को शांति व सद्भावपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। वहीं लोकसभा चुनाव में भी शांति व्यवस्था के तहत मतदान करने का अपील किया। गौरतलब हो कि नवादा में ईद सहित सभी त्यौहारों व चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है।

जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है और किसी भी तरह के उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए हर तरह से तैयारी कर ली है। जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ईद को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच के नेतृत्व में पुलिस बलों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च समाहरणालय से निकाला गया, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय में सम्पन्न हुआ।

एसपी श्री शर्मा ने कहा कि बाहर से प्रयाप्त मात्रा में पुलिस जवान मंगाया गया है, चुनाव तक काफी संख्या में पुलिस फोर्स नवादा पहुंच जायेगी। उन्होंने असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की सख्त हिदायत दी। वहीं असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा उपद्रव नहीं किया जाये इसको लेकर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा शहर के कुछ संवेदनशील इलाके हैं उसपर पुलिस की खास नजर है।

साथ ही ईद के मौके पर विभिन्न मस्जिदों में लगने वाली नमाजियों की भीड़ को देखते हुए उन स्थानों पर भी व्यापक पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इस बार एक खास तैयारी की गई है, जिसमें सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जायेगी। किसी प्रकार का आपत्ति जनक मैसेज जिससे समाज में वैमनसता कायम करता हो वैसे मैसेज करने वालों पर खास नजर रखी जायगी। किसी प्रकार का भड़काउ मैसेज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होने बताया कि अधिकांश विवाद का कारण भड़काउ मैसेज होता है।

इसपर पुलिस प्रशासन ने खास तैयारी कर रखी है। इसके अलावा पूर्व के घटनाओं में शामिल लोगों का भी लिस्ट बनाया गया है। हर तरफ शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ ईद का त्योहार मनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील किया। इसके साथ ही डीएम ने शरारती, उग्रवादी, असमाजिक एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवायी करने का निर्देश भी जारी कर दिया है।

सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
ईद को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जायेगी। जिसका मोनेटरिंग सीधे एसपी के नेतृत्व में रहेगा। सीसीटीवी से निगरानी केवल उपद्रवियों पर ही नहीं है बल्कि उन पुलिस पर भी नजर रहेगी जो ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतेंगे।
