HomeCrimeनवादा में पूर्व के भूमि विवाद पर मौत का तांडव, दबंगों ने...

नवादा में पूर्व के भूमि विवाद पर मौत का तांडव, दबंगों ने वृद्ध की पीट-पीट कर ले लिया जान, पढ़ें पूरी खबर 

बुढ़वा होली में किया मारपीट, फिर अगले ही दिन घर में घुसकर लाठी-डंडों से प्रहार करते हुए उतार दिया मौत के घाट
घटना में 14 लोगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त
Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। गुरूवार की सुबह उक्त गांव में अपने ही गोतिया के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी।

इस घटना में स्व रामकिशुन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र बाबूलाल सिंह सहित तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। गम्भीर रूप से जख्मी बाबूलाल सिंह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही बाबूलाल सिंह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य विनोद सिंह व संदीप शरण का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले में मृतक के पुत्र बिपिन सिंह के द्वारा पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में बताया कि गुरूवार की सुबह मेरे पिता जी बाबूलाल सिंह अपने घर पर थे, तभी लाठी-डंडे व हथियार के साथ शेष कुमार सिंह के समर्थक घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में किए गए मुकदमा को उठाने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें जख्मी वृद्ध पिता बाबूलाल सिंह की इलाज़ के दौरान मौत हो गई।

इस घटना को लेकर गांव के ही 14 लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें अनिल सिंह के पुत्र अमित रंजन व आशीष रंजन, स्व अवधेश शर्मा के पुत्र गौरी शंकर व रविशंकर कुमार, शेष कुमार सिंह के पुत्र पिंकू कुमार, टिंकू कुमार व राहुल कुमार, स्व हरवेश्वर सिंह के पुत्र शेष कुमार सिंह व अनिल सिंह, सुरेश शर्मा के पुत्र जयकांत कुमार व श्रीकांत प्रसाद उर्फ बमबम सिंह, स्व जनार्दन सिंह के पुत्र राजीव कुमार उर्फ टुनटुन सिंह व मुरारी कुमार तथा अनिल सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

इस पूरे मामले में भूमि विवाद बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी दोनों परिवारों के बीच एक दूसरे के विरुद्ध वारिसलीगंज थाने में चार-पांच मामले दर्ज हैं। वहीं दो माह पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें दोनों पक्षो के सात लोग जेल जा चुके हैं। बता दें की गांव के ही अनिल सिंह, बमबम सिंह व पीड़ित परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर कई वर्षाे से झगड़ा चल रहा है।

मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे हम अपने पिता के साथ घर पर बैठे थे, तभी अनिल सिंह सहित 14 लोग हरवे हथियार से लैस होकर हमारे घर में घुस गए और मुकदमा उठाने का दबाब बनाने लगे, मना करने पर बंदूक के कुन्दे व पिस्टल के बट तथा लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे।

इस बीच मेरे वृद्ध पिता भागने में असफल रहे। उनको अकेला देखकर उक्त सभी अभियुक्तों ने मिलकर मेरे पिता को बंदूक एवं पिस्टल के बट से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इधर, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। गौरतलब हो कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई जा चुकी है।

बुढ़वा होली के दिन भी दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट, प्राथमिकी में 20 लोग बने नामजद
मंगलवार को बुढ़वा होली की शाम भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना बाद दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करा 20 लोगों को नामजद किया गया है। अनिल कुमार की पत्नी अनिता देवी के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में पड़ोसी छोटू कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार तथा सत्येंद्र कुमार सहित 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी आरोपी द्वारा डीजे से अश्लील गाना बजाने से मना करने पर मारपीट किया गया। वहीं दूसरी ओर उसी गांव के अरुण कुमार की पत्नी उमा देवी के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में पड़ोसी आशीष रंजन, अमित रंजन तथा शेष कुमार सिंह सहित 9 लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि होली की शाम जब घर में बैठी थी तभी सभी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page