यात्री बस को जब्त कर चालक व कंडक्टर को किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा जिले में होली और लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी पर उत्पाद विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।

इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड के रांची से आ रही जय श्री कृष्णा यात्री बस संख्या बीआर-09एच/9401 के जांच के क्रम में 252 बोतल विदेषी शराब बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बस में तहखाना बनाकर विदेशी शराब को बिहार लाया जा रहा था, जिसे जांचोपरांत वाहन व शराब के साथ चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई। बस के तहखाना से जब्त 252 बोतल विदेशी शराब में ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की का

108 बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की का 48 बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की का 750 एमएल का 48 बोतल तथा 375 एमएल का 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसका कुल मात्रा 171 लीटर है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में बस चलाक झारखंड रांची के बंट सदर थाना क्षेत्र के

कृष्णा नगर मुहल्ला निवासी राम प्रकाश तिवारी के पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी तथा बस कंडक्टर भोजपुर जिला अंतर्गत मुुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा ग्रामीण प्रताप नारायण सिंह के पुत्र कुमार यशपाल को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद टीम में एएसआई विशु हेम्ब्रम सहित विभाग के पुलिस जवान शामिल थे। गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी लागू हुए आठ साल बीत चुका है, बावजूद शराबबंदी पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही है। इन दिनों नवादा जिले के सीमावर्ती इलाकों में शराब माफिया पूरी तरह से सक्रीय है।

बता दें कि होली और लोकसभा चुनाव को लेकर माफिया शराब भंडारण में अभी से ही जुटे हैं। फिलवक्त उत्पाद विभाग द्वारा की गई लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
