Homeरेलवे न्यूज़क्या है पुणे एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव की पूरी दास्तान, लोक...

क्या है पुणे एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव की पूरी दास्तान, लोक सभा चुनाव से पहले नवादा को मील गया बड़ी सौगात, पढ़ें पूरी खबर

जिलेवासियों और दवा संघ के द्वारा लम्बे समय से किया जा रहा था मांग, राजयसभा सदस्य विवेक ठाकुर के अथक प्रयास से पूरा हुआ मनोकामना

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड स्थित नवादा स्टेशन पर पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी से जिलेवासियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोक सभा चुनाव से पहले पुणे एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नवादा स्टेशन पर होना बड़ी सौगात मानी जा रही है।

इस ट्रेन की ठहराव के मंजूरी से जिलेवासियों और दवा संघ का संघर्ष सार्थक हो गया है। बता दें कि दवा संघ के जिलाध्यक्ष बीके राय ने इस ट्रेन की ठहराव को लेक नवादा से दिल्ली तक पत्राचार करते हुए गुहार लगातार लगाते रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया से लेकर समस्त मीडिया प्लेटफार्म पर गुहार लगाते रहे।

हालात यह हो गया कि राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और लोक सभा चुनाव से पहले नवादा को बड़ी सौगात के रुप में इस ट्रेन की ठहराव का तोहफा दिला दिया।

भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय अंतर्गत रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (कोचिंग) राजेश कुमार ने पत्र जारी कर नवादा में पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन संख्या- 11427/11428 के ठहराव की मंजूरी दे दिया, इसको लेकर जसीडीह से पुणे तक पड़ने वाली सभी सम्बंधित मंडलों को भी सूचना भेज दिया गया है।

नवादा स्टेशन पर लम्बी दूरी की ट्रेन ठहराव का चौथी ट्रेन हुआ पुणे एक्सप्रेस

इस रेलखंड पर पूर्व से तीन एक्सप्रेस ट्रेनें गया-हावड़ा, गया-कामख्या साप्ताहिक और गोड्डा-नई दिल्ली साप्ताहिक का परिचालन हो रहा है, सभी का ठहराव नवादा में है। अब चौथी ट्रेन के रुप में जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का ठहराव होने लगेगी, जिससे जिलेवासियों को पुणे तक सीधा यात्रा करना आसान हो गया है।

इतना ही नहीं शिर्डी और शनिसिंगना व नासिक आदि जगहों पर जाना आसान हो जाएगा। साप्ताहिक यह ट्रेन जसीडीह से रविवार को रात्रि 8.30 बजे खुलती है जो नवादा स्टेशन से मध्य रात्रि को 12.40 बजे गुजरती है। वहीं पुणे से शुक्रवार की सुबह 6.35 बजे खुलती है, जो अगले दिन शनिवार की सुबह 10.57 बजे नवादा स्टेशन से गुजरती है।

पुणे एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने के बाद निराश हो गए थे नवादा वासी

पुणे एक्सप्रेस का जब परिचालन शुरू हुआ था, तब नवादा स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया था। हालांकि यहां के लोगों में इस ट्रेन को लेकर काफी खुशी था, परंतु नवादा स्टेशन पर ठहराव नहीं दिये जाने के बाद लोग मायूस हो गए।

बावजूद लोगों ने उम्मीदें नहीं छोड़ी और जिले के जनप्रतिनिधियों से लेकर रेलवे मंत्रालय व रेल अधिकारियों तक गुहार लगाना शुरू कर दिया। इसको लेकर नवादा जिला दवा संघ के अध्यक्ष बीके राय ने एड़ी चोटी एक कर दिया। दिल्ली रेलवे मंत्रालय से लेकर जीएम व डीआरएम तक पत्राचार करना शुरू कर दिया।

यहां तक कि नवादा आये रेल राज्य मंत्री सहित रेल मंत्री को भी आवेदन देकर गुहार लगाते रहे। श्री राय के इस प्रयास में मीडिया ने भी खूब सहयोग किया, जिसमें तरणहार के रुप में भाजपा के राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर ने बड़ा योगदान देते हुए नवादा वासियों को पुणे एक्सप्रेस का नवादा में ठहराव कराकर बड़ा सौगात दे दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page