सुभाष के शतक से कादिरगंज को मिली शानदार जीत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2023-24 के उद्घाटन मुकाबले में रविवार को पहला मुकाबला कादिरगंज क्रिकेट क्लब का मुकाबला युवा शक्ति क्रिकेट क्लब से हुआ, जिसमें युवा शक्ति क्रिकेट क्लब के कप्तान अमित ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कादिरगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने सुभाष के शानदार शतक 112 एवं सौरभ के शानदार 90 रनों के योगदान से कादिरगंज की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 309 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

युवा शक्ति की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यादव एवं अंकुर ने दो-दो विकेट लिए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा शक्ति क्रिकेट क्लब की टीम ने 38.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

युवा शक्ति के बल्लेबाज मुरारी साहब ने शानदार 72 एवं अंकित ने 46 तथा कप्तान अमित ने 37 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया, बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

गेंदबाजी करते हुए कादिरगंज के गेंदबाज कप्तान रोहित ने तीन विकेट लिया, जबकि अतुल एवं सौरभ ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस प्रकार जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में कादिरगंज क्रिकेट क्लब ने युवा शक्ति क्रिकेट क्लब को 102 रनों के बड़े अंतर से हराया।

शानदार शतक बनाने वाले सुभाष कुमार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने दी। इससे पूर्व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया।

मैच के समापन पर रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार एवं सिरदला थाना प्रभारी संजीत राम ने खिलाड़ियों को सम्बोधित कर प्रोत्साहित करते हुए ट्रॉफी से सम्मानित किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव मनीष आनंद,

उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, कोच आशीष पटेल, एंपायर अजय कुमार एवं अजीत पांडेय के आलावा राजेश कुमार तथा सुभाष प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।



