तीनों घायलों को किया गया नवादा रेफर, रंगदारी नहीं देने पर रेलवे रैक प्वाइंट के मजदूर मेट की हुई पिटाई, पीएचसी में इलाज बाद हुआ रेफर
मजदूर मेट से रंगदारी मामले को लेकर शुक्रवार की शाम बलवापर गांव में सैकड़ों राउंड चली गोलियां
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
पूर्व मध्य रेल अंतर्गत क्यूल गया रेलखंड पर स्थित नवादा जिले के वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट पर सरदारी को लेकर जमकर गोलीबारी की घटना हुई। देर शाम दो पक्षो के बीच हुई गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा गया।

इन दिनों वारिसलीगंज में दो दशक पूर्व की घटना की याद को ताजा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर ग्रामीण सरदार मिथिलेश रावत उर्फ मिठू को पुराना रैक प्वाईंट पर पिटाई कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी सरदार को इलाज के लिए वारसलीगंज पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

इस घटना के बाद शाम ढलते ही बलवापुर गांव स्थित दो समुदाय के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक पक्ष के विजय यादव का पुत्र सुभाष कुमार तथा संजय यादव का पुत्र नीतीश कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के स्व मिथिलेश रावत के पुत्र संटू कुमार भी गोली लगने से जख्मी हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए वारसलीगंज पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

गौरतलब हो कि आठ दिनों पूर्व रंगदारी मांगने के आरोप में चैनपुरा ग्रामीण नवीन सिंह समेत एक अन्य के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी हुई थी, जबकि शुक्रवार को बलवापर गांव के एक मजदूर मेट के साथ दिन में गांव के ही एक गुट द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद शाम को दोनों पक्षो के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद गांव के दो समुदायों के बीच काफी तनाव व्याप्त हो गया।

फलतः शाम ढलते ही दोनों ओर से गोलियों की बौछार ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के अधिकांश घरों के किबाड़ बन्द हो गए। शांतिप्रिय इस गांव के सभी लोग अपने घरों में दुबक कर छत खिड़की से गोलीबारी की आवाज सुन रहे थे, जिससे लोग काफी दहशत में थे। सूचना बाद गांव पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
