व्यहार न्यायालय के समीप हुई घटना, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
Report by Nawada News Xpress
नवादा/सूरज कुमार
नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित व्यवहार न्यायालय के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

मृतक महिला की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मालती दरियापुर गांव निवासी रामजीवन सिंह की पत्नी ललिता देवी के रूप में किया गया है।

मृतक के पति रामजीवन सिंह ने बताया कि मृतक उसकी पत्नी नवादा में रहकर दाय का काम करती थी। किसी काम से वह बाजार निकली थी, तभी उक्त स्थान पर तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया,

जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। हालांकि ट्रक को घटनास्थल से नगर थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से महिला की शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

गौरतलब हो कि जिले में लगातार वाहन दुर्घटना का कहर जारी है। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार बड़ी वाहनों का परिचालन यातायात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

शहर से लेकर हाइवे तक आये दिन तेज रफ्तार का कहर जारी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में दर्जन से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है। ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान महज दिखावा साबित हो रही है।


