HomePoliticsचिराग ने ऐसा क्यों कहा कि बिहार को पिछड़ा राज्य की श्रेणी...

चिराग ने ऐसा क्यों कहा कि बिहार को पिछड़ा राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए सर पर कफन बांधकर निकला हूं, पढ़ें पूरी खबर

नवादा के सरकारी आईटीआई के मैदान में लोजपा रामविलास पार्टी के जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन ही बिहार की बदलेगी दशा और दिशा
चिराग ने कहा लोक सभा व विधान सभा में वैसे नेता को चुनकर भेजें, जो बिहार और बिहारियों के लिए करे काम

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

बिहार को पिछड़ा राज्य के श्रेणी से बाहर निकालना होगा, इसके लिए चिराग सर में कफन बांधकर निकला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरा राजनीतिक हत्या करवाना चाहते हैं, लेकिन जब तक बिहार के लोगों के लिए बदलाव नहीं ला देते, तब तक मेरे सर में कफन बंधा रहेगा।

उक्त बातें रविवार को नवादा के सरकारी आईटीआई के मैदान में लोक सेवक रामविलास पासवान जागृति मंच के बैनर तले आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाई नहीं होती है, इस कारण बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर शिक्षा पाने को मजबूर हैं और वहीं पढ़ाई कर उसी प्रदेश के निवासी बन जाते हैं।

बिहार में न तो स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था है और ना ही किसी अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि बिहार वासियों को दूसरे प्रदेश में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है, जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होता है।

आने वाले पांच साल बिहार के दशा और दिशा को तय करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर हम चल रहे हैं। बिहार में उद्योग की असीम सम्भावनाएं हैं, लेकिन बिहार सरकार बिहार में कोई उद्योग लगाना नहीं चाहती है, जिसके कारण बिहार के लोग दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा लोक सभा और विधान सभा का चुनाव सिर पर है और यही दोनों चुनाव बिहार का भविष्य भी तय करेगा। उन्होंने कहा कि ना जाने हमलोग कितने पांच साल बर्बाद कर बिहार को दुर्दशा में ला दिये हैं। उन्होंने कहा कि वैसे नेता को हम चुनकर लोक सभा भेजें जो सही मायने में बिहार के लिए और बिहारियों के लिए काम करें।

चिराग ने सुनाया पिता के साथ शुरू किये राजनीतिक गाथा
चिराग ने कहा कि मैं अपने पिता का हाथ पकड़कर राजनीतिक में आया और उनके निधन तक की बात को जनता के समक्ष रखते हुए सीएम नीतीश के प्रति जबरदस्त आक्रोश दिखाया। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमें घर से बेदखल किया और परिवार से लड़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आखिर मैं शेर का बेटा हूं और हम वैसे लोगों के सामने घुटने टेकने का काम न कभी किया हूं और ना कभी करूगा।

चिराग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जन संवाद के खुले मंच से जमुई सांसद चिराग पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के घर से बरामद हुई रुपयों का खजाना पर कांग्रेस के नेता बताएं कि यह खजाना कहां से आया है, और कौन से घोटाला का यह रूपये है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों को मजबूती से चुनाव को लड़ना है और बिहार की गद्दी पर बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उतार देना है। लोकसभा चुनाव के बाद तुरंत विधानसभा का भी चुनाव होगा और यही दोनों चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने तलवार देकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश महासचिव सह मुखिया रविरंजन उर्फ छोटू ने अपने नेता चिराग पासवान को चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया तथा नगर अध्यक्ष उचित नारायण शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने किया।

मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, जिला प्रभारी ई रमेश कुमार, संजय सिंह, संजय पासवान, अरुण कुमार, आरपी साहू, चंदन कुमार, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार तथा प्रभात कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page