जिस पुलिस से बेखौफ बालू माफिया नहीं डरा तो बालू संवेदक को कितना मिलेगा सुरक्षा
जमुआवां पटवासराय सकरी नदी बालू घाट पर दिया घटना को अंजाम, रंगदारी में 25 लाख का किया डिमांड, प्राथमिकी दर्ज
गोलीबारी करते हुए मुंशी व कर्मियों के साथ किया मारपीट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में बालू माफियाओं का दबंगई पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना गई है। पहले अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिस पर हमला किया जाता रहा है और अब बालू घाट पर रंगदारी को लेकर गोलीबारी करते हुए लाखों का नुकसान किया गया।

अभी हाल ही में चालू हुआ कादिरगंज के जमुआवां पटवासराय स्थित सकरी नदी के बालू घाट पर यह घटना हुई। इस घटना को लेकर कादिरगंज ओपी में तीन दिनों पूर्व ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी, बावजूद शुक्रवार को बेखौफ दबंग बालू माफिया ने मुंशी और कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए पोपलेन मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

जिसके बाद सदर एसडीपीओ को संवेदक द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। संवेदक टुडेज फैशन के प्रोपराइटर ने बताया कि इस घटना में करीब 4-5 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 20-25 लाख प्रतिमाह रंगदारी की मांग भोलू यादव के द्वारा किया गया है।

बताया गया कि मुंशी हैदर खान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद मुंशी ने थाना में आवेदन देकर हमला करने वाले व्यक्ति भोलू यादव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया जाता है कि देवनपुरा गांव के रहने वाले भोलू यादव 8 से 10 की संख्या में अज्ञात लोगों के साथ आया और फिर बालू घाट पर जमकर तांडव मचाया।

आरोपियों ने कहा कि पैसा नहीं देने पर यहां बालू उठाव नहीं करने दिया जाएगा। गौरतलब हो कि भोलू यादव की दहशत के बाद तीन दिनों से बालू उठाव पूरी तरह बंद है।

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ही नहीं खनन विभाग के लिए भी खुलेआम चुनौती है। इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने परआगे भी बुरा अंजाम की धमकी दी गई है।

बता दें कि दुनिया भर में पुलिस तंत्र से बड़ा कोई अपराधी नहीं है, बावजूद नवादा में बेखौफ बालू माफिया पुलिस पर हावी है।
