नवादा–कादिरगंज–जमुई बाईपास निर्माण शीघ्र शुरू करने का निर्देश, आरओबी से सुगम होगा आवागमन
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शहरी जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल की है। आज जिला पदाधिकारी द्वारा नवादा–कादिरगंज–जमुई ग्रीन फील्ड बाईपास के प्रस्तावित मार्ग का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बलोखर से भोला बीघा होते हुए गुजरने वाले बाईपास पथ का गहन जायजा लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस ग्रीन फील्ड बाईपास मार्ग पर एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की भी योजना है, जिससे क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुगम, सुरक्षित एवं तेज हो सकेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि बाईपास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाईपास के निर्माण से नवादा शहर के भीतर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम होगा। साथ ही, जमुई, कादिरगंज एवं अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। यह परियोजना न केवल यातायात व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगी।

उन्होंने अंचल अधिकारी, नवादा सदर को विशेष रूप से निर्देशित किया कि ग्रामीण जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध एवं आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही भूमि अर्जन, मुआवजा भुगतान एवं अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूर्ण करने पर भी जोर दिया गया, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, भू-अर्जन पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, अंचल अधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक अभियंता (आरडब्ल्यूडी) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की यह पहल जनहित में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में नवादा को आधुनिक और सुचारु यातायात व्यवस्था की सौगात मिलेगी।


Recent Comments