HomeBreaking Newsभीषण अगलगी से तबाही: हाथियों के...

भीषण अगलगी से तबाही: हाथियों के आतंक के बाद अब इस इलाके में अग्निदेव ने बरपाया कहर, पढ़ें पूरी खबर

कौआकोल में किसानों की लाखों की फसल राख, जोगाचक गांव में खलिहान जलकर खाक, एक दर्जन किसानों का धान-बिचाली स्वाहा, 20 लाख से अधिक की क्षति, ग्रामीणों में दहशत व निराशा

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जंगली हाथियों का आतंक खत्म भी नहीं हुआ था कि बुधवार को जोगाचक गांव में भीषण अगलगी ने किसानों पर नई आफत ढहा दी। गांव स्थित खलिहान में अचानक लगी आग ने देखते-देखते एक दर्जन किसानों का धान व बिचाली जलाकर राख कर दिया।

घटना कौआकोल–पकरीबरावां पथ किनारे बने खलिहान में हुई, जहां अचानक आग की लपटें उठने लगीं। धान के ढेर और बिचाली धूं-धूं कर जलने लगे। सूचना पर ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन दल को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक किसानों की मेहनत की पूरी फसल खाक हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार गिरजा देवी, शंकर राय, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम मिस्त्री, रविंद्र राय, गुड़िया खातून, विजय राय, सरयुग मिस्त्री, जागेश्वर मिस्त्री, केशव मिस्त्री, जानकी साव, केशरी देवी व आज़ाद राय का धान व बिचाली जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। अनुमान है कि कुल मिलाकर 20 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।

अगलगी की इस घटना से क्षेत्र में दहशत और निराशा फैल गई है। किसान प्राकृतिक और दुर्घटनजन्य दोनों तरह की मार झेलने को मजबूर हैं। प्रशासनिक स्तर पर जांच व मुआवजा प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग तेज हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page