शराब, हथियार, नकद और वाहनों की भारी जब्ती — शांतिपूर्ण माहौल बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से नवादा पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और CAPF की संयुक्त टीमों ने जिले भर में विशेष सर्च और सीज़ ऑपरेशन चलाकर शराब, नकद, वाहन और अवैध हथियारों की जब्ती की है।
नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अब तक 13 अवैध हथियार और 32 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 8,39,495 रुपये नगद, 30,431 लीटर देशी शराब, 754 लीटर विदेशी शराब और 0.416 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसके साथ ही कुल 31 वाहन भी पुलिस ने जप्त किए हैं।

प्री-पोल ड्यूटी में CAPF की सक्रिय भूमिका
चुनाव ड्यूटी पर तैनात CAPF की 11 कंपनियों द्वारा अब तक 1387 अभियानों में 266 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 09 अवैध शराब भठ्ठियाँ ध्वस्त किये गए और 32 कारतूस भी जब्त किए गए हैं।
शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जारी है निरंतर अभियान
विहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए अब तक 817 प्रस्ताव में 11,899 व्यक्तियों के विरूद्ध 126 बीएनएसएस की कार्रवाई की गयी एवं कुल 6,646 व्यक्तियों को 135 बीएनएसएस के तहत बंधपत्र भराया गया। इसके अतिरिक्त 280 व्यक्तियों के विरूद्ध सीसीए-03 का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा गया, जिसमें 279 व्यक्तियों के विरूद्ध आदेश पारित कर दिया गया है। इसी प्रकार 03 व्यक्तियों के विरूद्ध सीसीए-12 का प्रस्ताव भेजा गया, जिसमें 02 व्यक्तियों पर जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश पारित कर दिया गया है, साथ ही 9022 अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों को चिन्हित कर गुण्डा पंजी में नाम अंकित किया गया हैं, जिनका सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गुण्डा परेड कराया जाता है।

अवैध शस्त्रों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
चुनाव अवधि में अब तक 1050 शस्त्रों का सत्यापन और 970 शस्त्र दुकानों की जांच की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।
बॉर्डर पर सतर्कता और चेकिंग अभियान
नवादा जिले की सीमा पर 44 नाकों व चेकपोस्टों पर लगातार चौकसी रखी जा रही है। इसके लिए 15 मोबाइल SST टीमों को 24 घंटे निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त निगरानी
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) के उल्लंघन पर अब तक 31 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें वारिसलीगंज थाना में- 2, नगर थाना में- 5, नारदीगंज थाना में- 1, मुफस्सिल थाना में- 01, रजौली थाना में- 05, कौआकोल थाना में- 06, रोह थाना में- 07, धमौल थाना में- 01, पकरीबरावां थाना में- 01, मेसकौर थाना में- 01 तथा हिसुआ थाना में- 01 शामिल हैं।
पुलिस की तत्परता बनी उदाहरण
नवादा पुलिस की इस व्यापक कार्रवाई ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए मतदाताओं में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ाई है। प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसी सघन निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।


Recent Comments