HomeBreaking Newsजानिए, मतदान से पहले नवादा जिला...

जानिए, मतदान से पहले नवादा जिला प्रशासन ने पांचो विधानसभा में कैसे किया तैयारी पूरी, पढ़ें पूरी खबर

नवादा जिले में 11 नवम्बर को होने वाली मतदान में 17.21 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, कुल 2169 मतदान केंद्रों में 1015 विशेष मतदान केंद्र

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में नवादा जिले की पाँचों विधानसभा सीटों — राजौली (SC-235), हिसुआ (236), नवादा (237), गोविंदपुर (238) और वारिसलीगंज (239) पर 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को मतदान होना है। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

मतदान केंद्रों की संख्या और व्यवस्था

जिले में कुल 2169 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1165 भवनों में मतदान होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए मॉडल, महिला (पिंक), दिव्यांग (PwDs), यूथ और मिश्रित मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। कुल 1015 विशेष मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जिनमें 20 पिंक बूथ, 7 दिव्यांग बूथ और 8 यूथ बूथ शामिल हैं।

मतदाता संख्या व वर्गवार विवरण

नवादा जिले में कुल 17,21,806 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें — पुरुष: 9,01,228, महिला: 8,20,475, थर्ड जेंडर: 103 हैं, इसके अलावा 28,157 युवा मतदाता (18-19 वर्ष) और 3,04037 मतदाता 20-29 वर्ष आयु वर्ग में हैं। जिले में 11,180 वरिष्ठ मतदाता (85 वर्ष से अधिक), 17,216 दिव्यांग मतदाता तथा 3,574 सेवा मतदाता (Service Voters) हैं।

मतदाता सूचना पर्ची (VIS) का वितरण

सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1,72,18,086 मतदाता सूचना पर्चियाँ वितरित की जा चुकी हैं। इसके साथ ही 4336 मतदाताओं को ASD (Absent, Shifted, Dead) श्रेणी में चिह्नित किया गया है।

मतदान का समय

राजौली एवं गोविंदपुर विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तथा हिसुआ, नवादा, वारिसलीगंज विधानसभा में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा।

सुरक्षा और पर्यवेक्षण व्यवस्था

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सुपर जोनल और सब-सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा अंचल पुलिस निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 236 सेक्टर पदाधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। सभी मतदान क्षेत्रों में CAPF बल तथा जिला पुलिस बल प्रयाप्त संख्या में तैनाती होगी, ताकि मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

ईवीएम की उपलब्धता

मतदान के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्ण रूप से तैयार ईवीएम (EVM) उपलब्ध करा दी गई है। जिले को कुल 2606 बैलेट यूनिट (BU), 2609 कंट्रोल यूनिट (CU) और 2777 वीवीपैट (VVPAT) यूनिटें आवंटित हुई हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय

निर्वाचन कार्यों की रीयल-टाइम निगरानी के लिए समाहरणालय, नवादा में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के विधानसभा वार दूरभाष नंबर इस प्रकार है:-  06324-210141 रजौली (अजा), 06324-210142 हिसुआ, 06324-210143 नवादा, 06324-210145 गोविंदपुर तथा 06324-210146 वारिसलीगंज पर कोई भी व्यक्ति आवश्यक सूचना आदान-प्रदान कर सकते हैं।

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में होगा मतदान:-डीएम

डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कमर कस ली है। मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के महापर्व में 11 नवम्बर को बढ़-चढ़कर मतदान करें और बिहार के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page