“भामाशाह सम्मान” में मे. मंजुश्री (सागरमल) को मिला पहला स्थान, अंजली इंटरप्राइजेज व टुडेज़ फैशन भी सम्मानित, बेहतर कार्य के लिए पदाधिकारी व कर्मी भी हुए सम्मानित
देशभक्ति और विकास की चमक के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस पर नवादा में उत्साह और गर्व की रही गूंज
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम जिले के ऐतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर विकास एवं आवास मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार ने जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के साथ परेड का निरीक्षण किया, इसके बाद ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

व्यवसाय जगत में उत्कृष्ट योगदान पर तीन व्यवसाईयों को दिया गया “भामाशाह सम्मान”
कार्यक्रम में वाणिज्यकर कर-संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नॉन-कॉरपोरेट व्यवसायियों को “भामाशाह सम्मान” से नवाजा गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार: मे. मंजुश्री (सागरमल) के प्रोपराइटर अमित अग्रवाल को, द्वितीय पुरस्कार: मे. अंजली इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रश्मि सिन्हा को तथा तृतीय पुरस्कार: मे. टुडेज़ फैशन के प्रोपराइटर दाऊद खान को दिया गया।

बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए कई अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें नगर थाना नवादा के परिक्ष्यमान पुअनि हिमांशु कुमार, यातायात थाना नवादा के महिला सिपाही/1173 स्वेक्षा वर्मा, गुड सेमेरिटन धर्मेन्द्र कुमार, नगर परिषद नवादा के सफाई कर्मी बाबूलाल राजवंशी तथा नवादा जिला अग्निशमनालय के अग्निक-106 मुकेश कुमार शामिल हैं।

विकास की झलक में प्रभारी मंत्री ने गिनाया उपलब्धियां:
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार सामाजिक न्याय और समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क के क्षेत्र में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं पंचायत निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना देश के अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय है। सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को डोमिसाइल नीति के तहत आरक्षण दिया गया है। 182 पंचायत एवं 4 नगर निकाय वाले नवादा जिले में विकास की धारा बह चली है।

विभागवार साझा किया जिले की उपलब्धियां:
जिला ग्रामीण विकास अभियंत्रण– जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 4,419 तालाब/पोखर/आहर/पईन का जीर्णोद्धार, 4,291 सोख्ता, 483 जल संचयन संरचनाएं तथा 1,905 अन्य योजनाएं पूर्ण। मनरेगा से 1,79,971 परिवारों को रोजगार, ₹52.47 करोड़ की मजदूरी भुगतान, 110 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 1,43,335 आवास स्वीकृत, 1,15,620 पूर्ण। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 2,249 आवास स्वीकृत, 2,147 पूर्ण। स्वच्छता और पेयजल– लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 2,52,740 शौचालय निर्माण पूर्ण। 847 ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की स्थापना। सामाजिक सुरक्षा– पेंशन योजनाओं के तहत 2,55,327 लाभुकों को 1,100 रूपये मासिक पेंशन का डीबीटी के माध्यम से भुगतान।

नगर विकास– पीएमएवाई (शहरी) के तहत नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज एवं रजौली नगर निकायों में हजारों आवास स्वीकृत एवं निर्माणाधीन। पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को रियायती ऋण। डीएवाई-एनयूएलएम से महिला स्वयं सहायता समूहों को सहायता। नालों, सड़कों, जलनिकासी एवं प्रकाश व्यवस्था की योजनाएं पूर्ण। पंचायती राज– मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 19,260 लाइटें स्वीकृत, 16,978 स्थापित। पंचायत सरकार भवन निर्माण में 35 भवन पूर्ण कर लिया गया है। शिक्षा– 1,642 विद्यालयाध्यक्ष नियुक्ति, पीटीआर 28.29 है। विद्यालयों में शौचालय, बोरिंग एवं अन्य बुनियादी ढांचे का विकास।

कृषि एवं सड़क– पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 34.03 करोड़ रूपये का वितरण। हिसुआ–खनवां पथ एवं कई सड़कों का चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य। स्वास्थ्य– बाल हृदय योजना से 100 बच्चों का निःशुल्क इलाज। जिला अस्पताल में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन, आईसीयू, एनसीडी क्लिनिक, एनआरसी, 200 बेड का नया अस्पताल। कल्याण विभाग– डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय की स्थापना, छात्रावास निर्माण, कन्या छात्रावास, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का संचालन। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं आपूर्ति– नल-जल योजना में 2,473 वार्डों में पाइपलाइन बिछाई गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4,21,989 परिवारों को प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण।

राजस्व महाअभियान की घोषणा कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त 2025 से “राजस्व महाअभियान” शुरू किया जाएगा, जिसके तहत जमीन से जुड़े विवादों का समाधान घर पर ही होगा। मंत्री ने नवादा वासियों से अपील किया कि “हर व्यक्ति पेड़ लगाए और उसका संरक्षण करें। आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा नवादा ही सबसे बड़ा उपहार है।”

Recent Comments