HomeBreaking Newsडॉ अनुज ने जनता के बीच...

डॉ अनुज ने जनता के बीच क्यों कहा कर्तव्यहीनता को नहीं करेंगे बर्दाश्त, जनता की सेवा सर्वोपरि, पढ़ें पूरी खबर

चुनावी अभियान को लेकर सिरपतिया ढिबरी एवं बेरमी में किया जनसंवाद, हर गांव में जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन 

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा विधानसभा में परिवर्तन को लेकर लगातार पिछले छह महीनों से पहली बार मगध क्षेत्र के ख्याति प्राप्त शिक्षाविद, समाजसेवी, जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक डॉ अनुज सिंह के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बीते सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत समाय पंचायत के सिरपतिया मुसहरी ढिबरी एवं लोहरपुरा पंचायत के बेरमी गांव में जनसंवाद किया।

नवादा के विकास को लेकर चलाया जा रहे जागरूकता अभियान के द्वारा व्यवस्था परिवर्तन को लेकर वे लगातार मतदाताओं से मिलकर उन्हें जागरुक कर रहे हैं। सोमवार को लोहरपुरा पंचायत के ग्राम बेरमी में दुर्गा मंदिर में आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की। पहली बार चुनाव के पूर्व अपने बीच लोकप्रिय उम्मीदवार को पाकर जनता जनार्दन ने फूलों के हार से उनका भव्य स्वागत किया।

जहां उन्होंने जन संवाद करते हुए कहा कि मेरा चुनावी मैदान में आने का एक ही मकसद है वह नवादा विधानसभा के समस्याओं को दूर कर यहां की जनता को मूलभूत अधिकारों को दिलाना। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 30 से 40 वर्षों में यहां के राजनीति को देख रहा हूं, केवल अपने कुर्सी के लोभ में यहां के जनप्रतिनिधि जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। इसी वजह से हमारे क्षेत्र में तमाम समस्याएं देखने को मिल रही है।

जनता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं है। जनता को मूलभूत सुविधा किस तरह से उपलब्ध हो इसके लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहूंगा। ग्रामीणों में नागो सिंह, सुनील सिंह तथा गुड्डू कुमार सहित सैंकड़ों ग्राम वासियों ने एक मत होकर डॉ अनुज की आवाज को बुलंद करने का बीड़ा उठाया। अपने प्रति जनता के समर्थन को देखकर डॉ अनुज ने आभार व्यक्त किया।

वहीं दूसरा यात्रा समाय पंचायत के सिरपतिया ढिबरी मुसहरी पहुंचा, जहां कारू मांझी, नागो मांझी व राची कुमारी के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहां के ग्रामीणों में कारु मांझी ने सभी महादलित समाज के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी को इस बार किसी के बहकावे में न तो आना है और ना ही किसी के प्रलोभन में पड़कर अपना वोट बेकार जाने देना है।

डॉ अनुज के हाथों को मजबूत बनाकर अपने समाज के लोगों को अपना अधिकार दिलाना है। जनसेवक डॉ अनुज के जनसंपर्क यात्रा को सभी वर्गों के द्वारा समर्थन देखने को मिल रहा है। जनता को यह पूरा भरोसा हो गया है कि डॉ अनुज निश्चित रूप से नवादा विधानसभा क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाने का कार्य करेंगे।

बता दें कि डॉ अनुज के साथ न तो सेलिब्रिटी है और ना ही कोई मंत्री या बड़े नेता का साथ है, बावजूद जनता के बीच जिस तरह से लोकप्रियता बढ़ती जा रही है वह नवादा विधानसभा के लिए बड़ी आगाज है। यह पहला मौका देखने को मिल रहा है जिसमें कोई प्रत्याशी चुनाव लड़ने से पूर्व पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर दहलीज पर दस्तक दे रहे हैं।

साथ चल रहे जनसंपर्की यात्रियों में चंदन कुमार, वीरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, रामजी प्रसाद, सद्दाम हुसैन, जाहिद अंसारी, राहुल कुमार, दिलीप पासवान, डाॅली कुमारी, प्रमोद चौधरी, सलीम मियां, महेश कुशवाहा, समाय पंचायत समिति गोरेलाल सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह तथा जयराम सिंह सहित हजारों की संख्या में जन समर्थकों की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page