अवैध बालू खनन को लेकर की गई छापेमारी में बालू माफियाओं ने किया था वन विभाग की टीम पर हमला
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम पर शुक्रवार को हमला कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

इस सम्बंध में शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी अभिनव धीमन ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर 2024 की सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चपहेल सुरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत अवैध बालू खनन किया जा रहा है।

सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा उक्त घटनास्थल पर पहुंच अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर लाया जा रहा था। इसी क्रम में कुछ उपद्रवियों द्वारा वन विभाग की टीम पर रो़ड़ेबाजी तथा लाठी-डंडा से हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागा था।

इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई और 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग द्वारा रजौली थाना को शाम में दी गई।

त्वरित कार्रवाई करते हुए रजौली थानाध्यक्ष द्वारा वन विभाग के पदाधिकारी के बयान के आधार पर सुसंगत धाराओं के अंतगर्त रजौली थाना कांड संख्या-465/24 दर्ज कर छापेमारी शुरू की गई। इस घटना को एसपी अभिनव धीमन ने गम्भीरता के साथ लेते हुए रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में

एक विशेष टीम गठित कर संलिप्त अभियक्तों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था। जिसके बाद गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर संलिप्त लोगों की पहचान करते हुए 4 अभियक्तों को थाना क्षेत्र के कुम्हरूआ गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना परिसर लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर छुड़ाया गया ट्रैक्टर को भी कुम्हरूआ गांव से जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुम्हरूआ ग्रामीण

दामोदर प्रसाद का पुत्र लल्लु कुमार, इंद्रदेव यादव का पुत्र चंदन कुमार, फाकु राजवंशी का पुत्र साजन राजवंशी तथा स्व विष्णु प्रसाद का पुत्र अशोक प्रसाद शमिल है। एसपी ने बताया कि शेष फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
