महिंद्रा और सोनालीका ट्रैक्टर की भी रही बिक्री, युवा होंडा में बाइक व स्कूटी की खरीदारी करने जुटे ग्राहक, विश्वकर्मा पूजा पर वाहन पूजा कराने वालों की मंदिरों में लगी रही भीड़
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

गणेश पूजा के साथ ही त्योहारों का रंग भी निखरने लगा है। मंगलवार को जिले भर में श्रद्धा व उल्लास के साथ शिल्पकार देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटो सेक्टर का बाजार भी गुलजार रहा, जिसमें ट्रैक्टर की बिक्री खूब रही।

नगर के न्यू एरिया स्थित स्वराज ट्रैक्टर शोरूम टीके ऑटोमोबाईल्स में ग्राहकों के लिए खास ऑफर के साथ ट्रैक्टर की बिक्री की गई। प्रोपराइटर संजय सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा पर 15 ग्राहकों ने स्वराज ट्रैक्टर खरीदा है।

उन्होंने कहा कि हर स्वराज ट्रैक्टर की खरीद पर प्रत्येक ग्राहकों को निश्चित उपहार के रुप में एक एलईडी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की अटूट विश्वास के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस दौरान मेसर्स टीके ऑटोमोबाईल्स में भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया,

जिसमें सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दूसरी ओर गोनावां स्थित श्यामली इंटर प्राइजेज महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम तथा मोती बिगहा स्थित शिवम् ट्रैक्टर शोरूम में सोनालीका ट्रैक्टर की खरीदारी करने ग्राहक जुटे रहे। इसके अलावा बाइक की बात करें तो युवा होंडा शोरूम में लोगों ने होंडा बाइक और स्कूटी की जमकर खरीदारी की।

सरकारी मोटर चालक संघ ने किया भजन कीर्तन के साथ पूजा
इस पर्व को लेकर वाहन मालिकों व कल पूर्जे व मशीनरी की दुकानों में सुबह से ही पूजा करने में लोग जुटे रहे। वहीं सरकारी मोटर चालक संघ ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर वाहनों का पूजा किया।

इस दौरान संघ के लोगों ने भजन कीर्तन का आयोजन कर देर रात तक भक्ति में डूबे रहे। इसके अलावा शहर के संकट मोचन मंदिर, शोभनाथ मंदिर तथा प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर सहित कई मंदिरों में वाहनों की पूजा कराने वालों की लम्बी कतार लगी रही।

मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा पड़ने के कारण संकट मोचन मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने जुटे। यहां वाहनों की पूजा को लेकर देर शाम तक मेला जैसा दृश्य बना रहा। नगर के बाइपास में दर्जनों गैराजों में विश्वकर्मापूजा को लेकर उत्साह देखते बन रहा था।

इसके अलावा प्रसाद बिगहा रोड में नरेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा तथा सूरज विश्वकर्मा व सुमित विश्वकर्मा ने अपने-अपने गैराजों में धूम-धाम से पूजा का आयोजन किया।
