नवादा सांसद चंदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन ठहराव का किया शुभारम्भ
सांसद ने कहा कामाख्या के बाद अन्य ट्रेनों के ठहराव के लिए भी हूं प्रयासरत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
काफी लम्बे इंतजार के बाद पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित तिलैया स्टेशन को सौगात के रूप में कामख्या एक्सप्रेस का ठहराव मिल गया है। मंगलवार का दिन हिसुआ वासियों के लिए ऐतिहासिक पल रहा।

इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखने के लिए काफी संख्या में लोग तिलैया जंक्शन पर जुटे थे, साथ ही मोबाइल के कैमरे में कैद करने और अपनी आंखों से उस पल को देखने के लिए उतावले दिखे, जिसकी स्वीकृति भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मिला था।

मंगलवार को जैसे ही स्थानीय सांसद चंदन सिंह ने दोपहर 1.48 बजे गया की ओर से आती हुई गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को जब अपने हाथों से लाल झंडी दिखाकर रुकवाया। ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन के चालक एवं अन्य कर्मियों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और

फिर जैसे ही 2 मिनट की ठहराव के बाद 1.50 बजे ट्रेन के खुलने का समय होते ही हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सांसद नें रवाना किया। ट्रेन को रवाना करने से पहले पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत दानापुर मंडल के एडीआरएम अनुभव कुमार चंदन की अध्यक्षता तथा

ब्रजेश चौबे के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मैंने विपरीत परिस्थितियों में भी क्षेत्र का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा में विकास के प्रति गंभीर है। कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव तिलैया जंक्शन पर होना मोदी सरकार के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का नवादा स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी के बाद तिलैया जंक्शन पर कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव की मंजूरी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उपस्थित लोगों के आग्रह के बाद उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि आप लोगों की सुविधा को देखते हुए

जल्द ही रेल मंत्रालय से किउल-गया रेलखंड के रास्ते दिल्ली आने-जाने के लिए महाबोधि एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित राजगीर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी विस्तारित कर तिलैया जंक्शन तक करने कि मांग करूंगा और मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार बहुत जल्द ही इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर देगी।

उन्होंने कहा कि नवादा शहर में जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे द्वारा आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिलना हमारे प्रयास का ही नतीजा है।मौके पर एडीआरएम अनुभव कुमार चंदन, शिवेंद्र कुमार, स्टेशन मैनेजर दिलीप कुमार, चीफ क्रू कंट्रोलर जयकांत कुमार, सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, भाजपा नेता नरेश सिंह, आलोक कुमार, मुखिया धनंजय कुमार तथा वार्ड पार्षद सुधीर कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
