जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सक्रिय, नगर परिषद के बाद जिला प्रशासन ने संभाली कमान
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में अचानक बढ़ी शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है। खासकर प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाकर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है।

शुक्रवार से तापमान में आई अचानक गिरावट और ठंडी हवाओं के चलते सबसे पहले नगर परिषद नवादा द्वारा शहरी क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई। इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे जिले में ठंड से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय, वृद्ध, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत देना है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी की जाए और ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि ठंड का प्रकोप और बढ़ता है तो अतिरिक्त राहत एवं सुरक्षात्मक उपाय भी तत्काल लागू किए जाएंगे, जिससे ठंड से होने वाली किसी भी संभावित जनहानि या जनसमस्या को रोका जा सके। कुल मिलाकर, शीतलहर के इस दौर में जिला प्रशासन की सक्रियता आमजन के लिए राहत की खबर बनकर सामने आई है।


Recent Comments