8 प्रतिष्ठित निजी नियोजकों के 113 पदों पर होगी सीधी बहाली, 20 दिसंबर को 11 से 4 बजे तक संयुक्त श्रम भवन (आईटीआई) में होगा आयोजन
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय रोजगार कैम्प सह करियर एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह आयोजन संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई), नवादा के प्रांगण में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन ने बताया कि इस विशेष रोजगार कैम्प में 8 निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजक भाग लेंगे, जिनके माध्यम से कुल 113 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। इसमें फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी, नई दिल्ली; धरमशीला देवी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नवादा; भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) नवादा; स्तुति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन; डोमिनोज़, नवादा; मां मुंडेश्वरी टाटा मोटर्स, नवादा; भारत गैस एजेंसी, नवादा एवं शर्मा एंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल हैं।

इस रोजगार कैम्प में नन मैट्रिक से लेकर स्नातक, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण दिव्यांग अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों का कार्य स्थल नवादा, हाजीपुर (बिहार) एवं बावल (हरियाणा) में होगा। इच्छुक दिव्यांग अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ कैम्प स्थल पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार कैम्प में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो एनसीएस (NCS) पोर्टल पर निबंधित हैं। जो अभ्यर्थी अभी निबंधित नहीं हैं, वे स्वयं या जिला नियोजनालय, नवादा में निबंधन कराकर कैम्प में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी नियोजक निजी क्षेत्र के हैं तथा नियोजन की शर्तों के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा। यह कैम्प दिव्यांगजनों को रोजगार के साथ-साथ करियर निर्माण का मार्गदर्शन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


Recent Comments