जनता की समस्याओं का ऐसे होगा त्वरित समाधान, नवादा एसपी अभिनव धीमान करेंगे आमजन से सीधा संवाद, शिकायतों के निष्पादन और पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने की होगी पहल
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में पुलिस-जनता के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान द्वारा जिले के विभिन्न थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनना, उनकी शिकायतों का त्वरित एवं विधि-सम्मत निपटान सुनिश्चित करना और पुलिस-जनता के बीच पारदर्शिता बढ़ाना है। जन संवाद के दौरान नागरिक अपनी क्षेत्रीय समस्याएं, कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दे, लंबित शिकायतें एवं अन्य जनसमस्याएं सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रख सकेंगे।

पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस पहल से न केवल शिकायतों का समाधान तेज़ी से होगा, बल्कि जनता का पुलिस पर भरोसा भी और मजबूत होगा। पुलिस प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने संबंधित थाने में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को बिना किसी संकोच के साझा करें।

जन संवाद कार्यक्रम की तिथियां व थाना-वार विवरण :
धमौल थाना – 18 दिसंबर 2025
मेसकौर थाना – 20 दिसंबर 2025
नगर थाना – 23 दिसंबर 2025
नेमदारगंज थाना – 26 दिसंबर 2025
महिला थाना – 30 दिसंबर 2025
जनहित में शुरू किया गया यह अभियान जिले में संवेदनशील, जवाबदेह और जनता-केन्द्रित पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Recent Comments