HomeBreaking Newsनवादा में अज्ञात युवक की ईंट-पत्थर...

नवादा में अज्ञात युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या से सनसनी, चुनाव खत्म होते ही बढ़ने लगी आपराधिक वारदातें, पढ़ें पूरी खबर

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित एसएच-83 पर सिमेंट गोदाम के पास खेत में मिला अर्धनग्न शव, मोबाइल बरामद; हत्या कर कहीं और से फेंके जाने की आशंका, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में चुनाव समाप्त होते ही अपराधिक घाटाएं बढ़ गई है। ताजा मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बाघीबरडीहा–सरमेरा एसएच-83 पथ पर गोपालपुर–लीला बीघा गांव के बीच एक सिमेंट गोदाम के पास अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। खेत की ओर जा रहे एक किसान ने युवक का शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सूचना मिलते ही वारिसलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में पुलिस कप्तान अभिनव धीमान, पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शव के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी मिला है, जो बंद अवस्था में था। इससे युवक की पहचान जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है। शव पर मिले गंभीर चोटों के निशान और चेहरे को ईंट-पत्थर से कुचलने के तरीके से पुलिस हत्या की पुष्टि कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गोपालपुर के पास फेंका गया होगा। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जा रही है। शव पर ऊपर सिर्फ सफेद शर्ट थी, जबकि नीचे केवल जंघिया पाया गया, जिससे संघर्ष और हिंसा की आशंका और गहरी हो जाती है। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थी और चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान के लिए सदर अस्पताल नवादा के शीतगृह में सुरक्षित रख दिया है। फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल लिए हैं और तकनीकी जांच के लिए बरामद मोबाइल फोन को भी भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव समाप्त होने के बाद क्षेत्र में अचानक आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से चोरी, लूट और अब हत्या जैसी घटनाओं ने लोगों में दहशत बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती और अतिरिक्त पुलिस तैनाती की मांग उठाई है। इधर, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page