जनता के बीच पहुंचे डॉ. अनुज ने कहा “ मुझे जात-पात नहीं, काम और शिक्षा के मुद्दे पर दें वोट”, नवादा विधानसभा के कई गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर विकसित नवादा के लिए अपने पक्ष में वोट करने का किया अपील
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण मतदान तिथि जैसे-जैसे नज़दीक आता जा रहा है, नवादा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी की सक्रियता तेज़ होती जा रही है। इसी क्रम में जनसुराज प्रत्याशी डॉ. अनुज सिंह ने शनिवार को नवादा प्रखंड के मोतनाजे तथा नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा, परमा, काजीविघा, पनछेका, यदुपुर, सभरी, भदौर, कुझा, भलुआ, हीरामनबिघा, पड़रिया और खुशियाल बिघा गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान गांव-गांव में लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला। ग्रामीणों ने फूल-माला के साथ हाथ उठाकर डॉ. अनुज सिंह का स्वागत किया और विकास के मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि “जनता अब पुराने वादों से ऊब चुकी है। नवादा की तस्वीर बदलनी है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार पर काम करने वाली सरकार चाहिए।

जनसुराज पार्टी इसी दिशा में संघर्ष कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि जनसुराज का उद्देश्य राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना है, सत्ता का साधन नहीं। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे बदलाव की इस लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं और प्रदेश को एक नई दिशा देने में साथ आएं। भ्रमण के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिसमें मो कलीमुद्दीन, समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, नवादा अनुमंडल महिला अध्यक्षा कुमारी स्वीटी सिन्हा, नवादा प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार,

नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय पंडित, अजय कुमार, राजकुमार जी, एजाज अली, मो नसीमुद्दीन, गोपाल कृष्ण, उपेंद्र रजक, देवराज पासवान तथा महेश कुशवाहा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि गांव-गांव में हुई सभाओं और संवादों से यह स्पष्ट हो रहा है कि नवादा विधानसभा के जनसुराज प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह के समर्थन में मतदाता अपने मताधिकार को समझ चुके हैं।


Recent Comments