नवादा में महासंघ की बैठक में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति, 7 नवंबर को तय होगा समर्थन का फैसला
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षत्रिय समाज ने अपनी राजनीतिक एकजुटता का संदेश दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को बुंदेलखंड, नवादा में क्षत्रिय महासंघ नवादा की बैठक जिला अध्यक्ष सुजयभान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए।

सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुजयभान सिंह ने कहा कि “विधानसभा चुनाव में हमारा समाज उसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देगा, जो क्षत्रिय समाज को सम्मान और हिस्सेदारी देगा।” उन्होंने कहा कि समाज अब बिखरकर नहीं, बल्कि एकजुट होकर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करेगा।

निर्णायक की भूमिका में क्षत्रिय समाज
प्रो अजय प्रताप सिंह ने कहा कि नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्षत्रिय समाज निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि यदि समाज एकमत होकर निर्णय ले, तो किसी भी क्षेत्र में चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकता है।

7 नवम्बर को होगा विशाल सभा का आयोजन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 7 नवंबर को क्षत्रिय समाज की एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए, इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में कई प्रखंडों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज का मत एकजुट होकर सम्मानजनक और निर्णायक भूमिका में होगा।


Recent Comments