HomeBreaking Newsनवादा में R.O.B. के स्थान पर...

नवादा में R.O.B. के स्थान पर अंडरपास बनाने की क्यों उठी मांग, पढ़ें पूरी खबर

नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने रेल मंत्री को भेजा त्राहिमाम पत्र, दर्जनों लोगों की उपस्थिति में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने किया बैठक

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा शहर के भीतर नये रेल स्टेशन फाटक के पास प्रस्तावित रोड ओवरब्रिज (R.O.B.) का विरोध शुरू हो गया है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने रेल मंत्री को त्राहिमाम पत्र भेजकर R.O.B. की जगह अंडरपास बनाने की मांग की है। इसको लेकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया।

R.O.B. बनने से बढ़ेगी जाम व अव्यवस्था

रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के अंदर R.O.B. बनने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी। इसके लिए कई बहुमंजिला इमारतों को तोड़ना पड़ेगा, जिससे न सिर्फ आम जनता प्रभावित होगी, बल्कि व्यवसायक वर्ग का रोजगार भी छिन जाएगा। इससे लोगों को बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी।

मकानों की सुरक्षा पर खतरा

पत्र में यह भी कहा गया कि R.O.B. निर्माण के दौरान यदि मकानों का कुछ भाग तोड़ा जाता है तो पूरा मकान कमजोर हो जाएगा। भूकंप जैसी स्थिति आने पर कमजोर मकान ढह सकते हैं और लोगों की जान-माल की क्षति हो सकती है।

अंडरपास से मिलेगा स्थायी समाधान

मुख्य पार्षद का कहना है कि यदि R.O.B. की जगह अंडरपास बनाया जाए तो शहर की जाम और अतिक्रमण की समस्या से राहत मिलेगी। अंडरपास बनने से गांव से शहर आने-जाने वालों को भी सुविधा होगी।

वैकल्पिक स्थान का सुझाव

उन्होंने सुझाव दिया कि यदि R.O.B. बनाना ही है तो नवादा में रेलवे पुल संख्या-168 के पास रेलवे लाईन से पूरब नथनपुरा गांव और पश्चिमी अतौआ गांव के बीच बनना अधिक उपयुक्त होगा। यहां पर R.O.B. बनने से एक तरफ धर्मशीला देवी अस्पताल के सामने एनएच-20 सीधा जुट जाएगा।

इसके अलावा भाजपा कार्यालय रोड, नहर पर का रोड, गोनावां रोड, केंदुआ रास्ता एवं मिनी बाईपास नया रेलवे स्टेशन पर जाने का रास्ता भी सीधा जुट जाएगा तथा पूरब साइड कादिरगंज रोड, आंती रोड तथा सहजपुरा गांव होते हुए रिंग रोड (कादिरगंज सड़क) व अनंदपुरा रोड से सीधा जुड़ जाएगा। जिससे सभी लोगों को काफी फायदा होगा। 

करोड़ों की बचत का दावा

पिंकी कुमारी ने कहा कि शहर के बाहर R.O.B. बनने से बाजार का विस्तार होगा और सरकारी जमीन उपलब्ध होने के कारण लागत भी कम होगी। उन्होंने कहा कि यह विकल्प सरकार के करोड़ों रुपये की बचत कर सकता है। मौके पर अशोक साव, कैलाश विश्वकर्मा, जीतेन्द्र कुमार, संदीप कुमार चुन्नू तथा दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page