29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक लागू रहेगा ट्रैफिक प्लान, शहर में वाहन प्रवेश करने या वाहन से मेला घूमना है तो जान लें ट्रैफिक रूल
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में दुर्गा पूजा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष योजना बनाई है। ऐसे में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

कहाँ रहेगा प्रतिबंध
29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक धर्मशीला देवी हॉस्पिटल मोड़, केएलएस कॉलेज (3 नं. गुमटी), मस्तानगंज पेट्रोल पंप के पहले, सद्भावना चौक, गोंदापुर (बाबा का ढाबा), लोहानीबिगहा मोड़ तथा बुधौल बस स्टैंड पर दोपहिया, तिपहिया एवं बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

क्या है वैकल्पिक मार्ग
पकरीबरावां और जमुई की ओर जाने वाले वाहन : अतौआ मोड़ और कादिरगंज होकर जाएंगे। जमुई एवं पकरीबरावां मार्ग से आने वाले वाहन : बागी बरडीहा मोड़ से बिहारशरीफ और पटना की ओर भेजे जाएंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में जगह-जगह ड्रॉपगेट और ट्रॉली की व्यवस्था की गई है। साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, इसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख्त निगरानी रहेगी।

प्रशासन की अपील
“ जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील किया है कि आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आइए, हम सब मिलकर इस दुर्गा पूजा को श्रद्धा, उल्लास और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के साथ संपन्न करें।”



Recent Comments