भक्ति गीत, देशभक्ति गीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से सरोबार रहा माहौल, मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान नवादा की शाखा मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल (पुरानी कचहरी) एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल (रामनगर) के संयुक्त सौजन्य से गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। न्यू एरिया स्थित न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बहुद्देशीय सभागार में यह आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने भक्ति और देशभक्ति गीतों के साथ राधा-कृष्ण भजनों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

गणेश पूजा और आरती से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना और आरती से हुई। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर विघ्नहर्ता को लड्डुओं का भोग अर्पित किया।

माता-पिता की पूजा से बन सकते हैं प्रथम पूज्यनीय- डॉ अनुज
मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए गणेश चतुर्थी के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “भगवान गणेश ने माता-पिता की पूजा कर प्रथम पूज्य का अधिकार पाया। इसलिए हर बच्चे को अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करना चाहिए।”

नन्हें-मुन्नों ने बांधा समां
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सजकर भगवान गणेश की भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। “मंगल के दाता” गीत पर आरुषि, रितिका, अदिति एवं समूह ने आकर्षक प्रस्तुति दी। “बंधन तो प्यार का बंधन है” पर पहली-दूसरी कक्षा के अनुष्का, श्रेया, सुमन, दीप्ति, शिखा, काव्या, आराध्या आदि ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

“लकड़ी की काठी” और “छोटी-छोटी गईया” पर नर्सरी-यूकेजी के बच्चों ने जोशीला प्रदर्शन कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। “बेटी हिंदुस्तान की” गीत पर प्रिंसी, श्रेया, भव्या, सोनी, खुशी, नव्या, परी, रूही ने देशभक्ति की झलक पेश कर सबका मन जीत लिया।

कार्यक्रम की खास झलकियां
स्वागत गीत की प्रस्तुति अनुराधा, अनुज्ञा, राखी और साक्षी ने की। मंच संचालन पीयूष, अभिनव, सलोनी, साक्षी, प्रिया, ईशान्वी, केशव, अंशु, आलोक और विनायक ने संभाला। प्राचार्य गोपाल चरण दास सहित उपप्राचार्य सुजय कुमार, मिथिलेश कुमार विजय, सुखदेव प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, अनुज कुमार सिन्हा और सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मेडल पाकर खिल उठे चेहरे
तीन से चार घंटे तक चले इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिक्षकों की रही अहम भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना कुमारी, दीक्षित मैम, अनुमेहा मैम, सीमा मैम, शुभलता, काजल, पायल, लकी, अनुपमा, सुजाता, मिथलेश कुमार, चंदन कुमार, सोनम, सुहानी, राहुल कुमार, नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, संगीत शिक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा एवं पवन कुमार सिन्हा सहित सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। बता दें कि इस तरह भक्ति, देशभक्ति और संस्कृति की त्रिवेणी में सराबोर गणेश चतुर्थी महोत्सव ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आनंद और उत्साह का वातावरण बना दिया।

Recent Comments