नवादा के रवि गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल एवं शीर्ष नेतृत्व ने व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक किया मनोनित, सामाजिक और व्यावसायिक पकड़ से संगठन को मिलेगा लाभ
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक के पश्चात् पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन उर्फ राजू गुप्ता ने नवादा के लाल, भाजपा नेता एवं सामाजिक व्यक्तित्व के धनी रवि गुप्ता को भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक मनोनित किया।

जिम्मेदारी निभाने का दिया भरोसा
इस अवसर पर रवि गुप्ता ने कहा कि वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के सभी नेताओं के प्रति आभार जताते हुए जिले के सांसद को भी विशेष धन्यवाद दिया।

2014 से हैं पार्टी के सक्रिय संगठन कार्यकर्ता
रवि गुप्ता नवादा के प्रसिद्ध व्यवसायी होने के साथ 2014 से भाजपा संगठन से जुड़े हैं। उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा समेत पार्टी के विभिन्न पदों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। जिला स्तर पर पंचायत से लेकर सांसद चुनाव तक उनकी सक्रिय भूमिका रही है।

अतिपिछड़ा वर्ग में है खास पकड़, संगठन को मिलेगी मजबूती
गौरतलब हो कि उनके सह संयोजक बनने से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि उनकी सामाजिक और व्यावसायिक पकड़ से आगामी चुनावों में भाजपा को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। वे एक अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं और इस वर्ग पर उनकी गहरी पकड़ है। यही कारण है कि संगठन ने उन्हें प्रदेश स्तर पर अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

जिलेभर से मिल रही बधाई
रवि गुप्ता को प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिलने पर जिले के कई भाजपा नेताओं, बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में भाजपा नेता अजीत यादव,

प्रताप रंजन, जितेन्द्र पासवान, अविनिकांत कुमार भोला, रंजीत यादव, रविशंकर कुमार, आरपी साहू, सुनील कुमार गुप्ता, राजेंद्र विशाल, संतोष सिंह, शशि भूषण सिंह अधिवक्ता, अनीता मेहता,

सरोज राजवंशी, अजय साव, विनय कुमार साहू, गौतम भारती, पवन कुमार गुप्ता, नवशीश साव मुखिया, लक्की साव मुखिया, निरंजन सिंह अधिवक्ता, उत्तम कुमार साव एवं ज्योतिष साहू सहित कई लोग शामिल हैं।

Recent Comments