रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह बोले– “आज़ादी अधिकार ही नहीं, जिम्मेदारी भी है”
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान, नवादा के सभी शाखाओं में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। बीएड कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई से लेकर नर्सरी व स्नातकोत्तर स्तर तक सभी शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराकर आज़ादी के 79वें पर्व को पूरे धूमधाम से मनाया गया।

कुंती नगर में हुआ मुख्य समारोह
मुख्य समारोह मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर के प्रांगण में आयोजित हुआ, जहां देशभक्ति गीतों से सजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य गोपाल चरण दास द्वारा झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रगान से हुई।

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ आगाज
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह, प्राचार्य गोपाल चरण दास एवं उपप्राचार्यों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा– “यह दिन केवल झंडा फहराने का नहीं, बल्कि शहीदों को नमन करने और देशहित में अपने कर्तव्यों का संकल्प लेने का दिन है।”

बच्चों ने पेश की मनमोहक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, लोकगीतों व सावन-जनमाष्टमी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। स्वागत गीत : न्यू एरिया की दशम कक्षा की अनुराधा, अनुज्ञा, परी, प्रिया ने प्रस्तुत किया। देशभक्ति प्रस्तुति : नवम कक्षा के अमर आनंद एवं अभिनव आनंद ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” पर समां बांधा। नृत्य प्रस्तुति : कुंती नगर की तीसरी कक्षा के सत्यम, अंशिका, आलिया आदि ने “ऐसा देश है मेरा” गीत पर नृत्य किया।

लोकगीत : रिद्धिमा, साक्षी, वंशिका, रूही ने “पवन चले पुरवाई” गीत पर अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भावनात्मक प्रस्तुति : पांचवी की छात्राओं ने “बेटी हिंदुस्तान की जीत” पर नृत्य कर दर्शकों की आंखें नम कर दीं। विशेष प्रस्तुति : बारहवीं की सुप्रिया, सिमरन, अनन्या और सान्वी ने “योद्धा बन गई मैं” गीत पर नृत्य से खूब तालियां बटोरीं। चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में देशभक्ति, लोकगीत और सांस्कृतिक रंग की ऐसी झलक दिखी कि दर्शक झूम उठे।

दर्शकों की रही भारी भीड़
समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक, बुद्धिजीवी वर्ग और आमजन उपस्थित रहे। मंच संचालन पीयूष, अभिनव, सलोनी, साक्षी, उदिति, मरियम, अदिति, आस्था, आलोक, विनायक, सोनल, राजनंदनी, न्यासा व श्रेया ने किया।

शिक्षकों की सराहनीय रही भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षकों में मनीष कुमार पांडेय, उमेश पांडेय, विपुल सिंह, धर्म प्रकाश, रोशन मिश्रा, राकेश रोशन, चंद्रदीप प्रसाद, समीर सौरभ, रवि कुमार, बीएस तिवारी, राहुल कुमार, आशुतोष आनंद, आशुतोष कुमार, इंद्रजीत मिश्रा, धीरज कुमार, पवन कुमार, अंजना दीक्षित, अनुमेहा कुमारी, वंदना कुमारी, विस्मिता साहू, रूपाली राणा, लकी कुमारी, प्राची कुमारी, हनी कुमारी, नीलम कुमारी सहित नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम और संगीत शिक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा व पवन कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

अंत हुआ सम्मान और समापन
अंत में सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Recent Comments