अति पिछड़ा श्रेणी में शामिल करने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन, महाधरना में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित कई दिग्गज नेता, नवादा में हुई बैठक, प्रखंड स्तर पर समाज के लोगों को जोड़ने की कवायद तेज, चलाया जा रहा जनसम्पर्क अभियान
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

ठठेरा जाति की सामाजिक और राजनीतिक पहचान सहित अतिपिछड़ा श्रेणी में शामिल करने को लेकर बिहार राज्य ठठेरा संघ के तत्वाधान में 5 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग स्थित हड़ताली मोड़ पर आयोजित होने वाले ठठेरा अधिकार महाधरना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस महाधरना में राज्य भर से हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। नवादा जिला से लगभग दो हजार ठठेरा समाज के लोग इस आंदोलन में भाग लेने के लिए पटना पहुंचेंगे। इसको लेकर जिले भर में जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।

नवादा में बैठक कर बनाई गई रणनीति
महाधरना को सफल बनाने के लिए नवादा जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद आर्य ने की। उन्होंने कहा कि ठठेरा समाज दशकों से उपेक्षित रहा है और आज भी 80 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं।

इसके बावजूद, इस जाति को बनिया श्रेणी में रखकर न केवल अति पिछड़ा वर्ग से वंचित रखा गया बल्कि, अलग जाति कोड भी नहीं दिया गया। इसी के खिलाफ पटना में ठठेरा समाज शक्ति प्रदर्शन करेगा।

चुनाव से पहले ऐतिहासिक कदम:- सूरज
प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पत्रकार सूरज कुमार ने कहा कि यह महाधरना आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ठठेरा समाज की ताकत दिखाने वाला ऐतिहासिक कदम होगा।

महाधरना में होगी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
इस महाधरना में राज्य और केंद्र के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। मुख्य अतिथियों में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद और विधायक अरुण कुमार सिन्हा का नाम शामिल है।

इनके अलावा कई मंत्री और विधायक भी इस महाधरना में मौजूद रहेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष रवि कुमार धमौल, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, प्रहलाद प्रसाद, देव कृष्ण प्रसाद, अमृत राज उर्फ पिंचू, संतोष कुमार, सोनू कुमार और बबलू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

क्या है मुख्य मांगें
– ठठेरा जाति को अति पिछड़ी श्रेणी में शामिल किया जाए।
– बिहार सरकार की जनगणना सूची में बनिया कैटेगरी से हटाकर ठठेरा जाति को अलग कोड दिया जाए।
– सरकार और सत्ता में ठठेरा जाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Recent Comments