बारिश ने किया सब-स्टेशन को जलमग्न, फीडर 1, 2 और कादिरगंज से सटे कुछ इलाकों की बिजली रही ठप, पेयजल संकट गहराया, डीएम के निर्देश पर मोटर से निकाला गया पानी, फिर हुआ विद्युत बहाल, सदर अस्पताल भी झील में हुआ तब्दील
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

लगातार रातभर हुई बारिश के बाद नवादा जिला मुख्यालय स्थित डोभरा पर का पावर सब-स्टेशन ओल्ड यार्ड पानी में डूब गया है। जलभराव की वजह से शहर के फीडर नंबर-1, फीडर नंबर-2 और कादिरगंज से सटे कुछ इलाकों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद करना पड़ गया।

पिछले 10 घंटे तक बिजली गुल होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चूका था। इसको लेकर डीएम रवि प्रकाश ने विद्युत विभाग के पदाधिकारी को सख्त आदेश देकर पॉवर सब स्टेशन से मोटर द्वारा पानी निकाला गया, तत्पश्चात दोपहर बाद विद्युत बहाल की गई। हालांकि इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दोपहर को बहाल हुई बिजली
डीएम के आदेश बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आये और पॉवर सब-स्टेशन से पानी निकालने का काम तेजी से युद्ध स्तर पर किया गया। दोपहर बाद करीब ढाई बजे विद्युत आपूर्ति बहाल की गई, परंतु बरसात के इस मौसम में बारिश की जो आलम है वह विद्युत विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

सदर अस्पताल भी बना झील
गौरतलब हो कि यह समस्या केवल विद्युत सब-स्टेशन का ही नहीं है, बल्कि नवादा के सदर अस्पताल की भी है, जहां बारिश से पूरा सदर अस्पताल झील में तब्दील हो गया। शहर में जलजमाव ने स्वास्थ्य से लेकर आम जनजीवन तक संकट खड़ा कर दिया है। यहां मरीजों को पानी भरे अस्पताल में जिस कदर आना-जाना हो रहा है वह अस्पताल की कुव्यस्था पर बड़ी सवाल खड़ी कर दी है।

उमस और पेयजल संकट से त्राहिमाम करते रहे लोग
घंटों बिजली नहीं रहने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। वहीं, बिजली से चलने वाले मोटर बंद होने से पेयजल की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी। हालांकि, दोपहर बाद बिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन लोगों में चिंता सता रही है कि कहीं बारिश के वजह से फिर विद्युत आपूर्ति ठप न हो जाय।

पूर्व से तैयारी नहीं, विभाग पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिस स्थान पर विद्युत सब-स्टेशन है, वहां जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। पूर्व से विभाग द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाने के कारण हर बार बारिश के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।


Recent Comments