HomeBreaking Newsसनसनी- नवादा से अपहृत किस नाबालिग...

सनसनी- नवादा से अपहृत किस नाबालिग युवती का शव ट्रॉली बैग में बेंगलुरु से हुआ बरामद, पढ़ें पूरी खबर

नीले रंग के ट्रॉली बैग में शव को चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका, बेंगलुरु के सूर्या नगर थाना से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पिता से करायी शव की पहचान

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत चितरघट्टी पंचायत के बेलारू गांव से अपहृत नाबालिग युवती का शव बेंगलुरु के बाहरी इलाके चंदपुरा रेलवे स्टेशन के समीप नीले रंग के ट्रॉली बैग में तीन दिन पहले पुलिस ने बरामद किया। आशंका जताया जा रहा है कि जब ट्रेन होसुर-चंदपुरा रोड पर रेलवे पुल से गुजर रही थी, तभी हत्या कर ट्रॉली बैग में शव रखकर फेंक दिया गया है। फिलवक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए अट्टीबेले के यादवनहल्ली स्थित ऑक्सफोर्ड अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया। शव मिलने के बाद सूर्या नगर थाना की पुलिस युवती की पहचान में जुट गई।

बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी सीके बाबा ने मीडिया को बताया कि इस घटना को लेकर बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का मामला सूर्या सिटी पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी हिसुआ थाना को मिलने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता से पूछताछ की, जिसके बाद शव की पहचान हुई। हालांकि, अभी फोटो के आधार पर पहचान की गयी है। लड़की की उम्र 17 साल बतायी जा रही है। लड़की के पिता ने तीन दिन पहले हिसुआ थाना में युवती के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया था। युवती कई दिन पहले से गायब थी। पिता ने बताया कि पुत्री के गायब होने के बाद उसकी खोजबीन में कई दिन गुजर गये। सभी रिश्तेदारों व पहचान वालों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई आत-पता नहीं चल सका, तब थक हार कर हिसुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।

बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पीड़िता का गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की होगी। बेहोश होने के बाद उसकी शव को ट्रॉली में ठूंस दिया गया होगा। हमें संदेह है कि जब पीड़िता को ट्रॉली में ठूंस दिया गया था, तब वह जीवित थी। जब हमने ट्रॉली खोली, तो देखा कि उसके नाक और मुंह से काफी मात्रा में बलगम निकला हुआ था। बलगम तभी निकलता है, जब पीड़िता जिंदा हो। अगर शव को ठूंसने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी होती, तो बलगम बाहर नहीं आता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चलेगा। इस संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कई दिन पहले लड़की गायब हुई थी, लेकिन पिता ने देर से रिपोर्ट दर्ज कराया। मृतक युवती के पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी खोजबीन में काफी समय लग गया। उन्होंने बताया कि फिलवक्त फोटो से शव की पहचान हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही तथ्य सामने आ पायेगा।

सूर्या नगर थाना से मांगा गया फोटो व वीडियो

तीन दिन पहले बेंगलुरु के बाहरी इलाके में सुबह-सुबह लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। फेंके गये ट्रॉली बैग की सूचना स्थानीय लोगों ने सूर्या नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जब बैग खोला, तो उसमें एक युवती का शव पाया, जिसके बाद सनसनी मच गया। पुलिस को वहां कोई पहचान पत्र और व्यक्तिगत सामान नहीं मिला था।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन का काम शुरू किया। इधर, हिसुआ थाना की पुलिस भी अपहृत युवती की खोजबीन में जुटी थी। टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद इस मामले को हिसुआ से गायब युवती से जोड़कर जांच और पहचान का काम शुरू किया गया। हिसुआ पुलिस ने सूर्या नगर थाना से युवती की शव का फोटो व वीडियो आदि मंगवाया।

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए पुलिस व परिजन

रविवार को युवती के पिता व परिजन पुलिस के साथ बेंगलुरु रवाना हुए हैं। अनुसंधानकर्ता एसआई ब्रजेंद्र कुमार सहित पुलिस और परिजन रवाना हुए। ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि वे परिजन के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वहां जाने पर स्थिति को देखते हुए शव को लाया जायेगा या वहीं दाह-संस्कार कर दिया जायेगा।

इधर, युवती के गायब होने सहित कई बातों को बताने में फिलवक्त परिजन परहेज कर रहे हैं। हिसुआ पुलिस तथ्य की जानकारी हासिल कर रही है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आशंका जताया कि लड़की किसी युवक के साथ गायब हुई थी। रास्ते में किस तरह की घटना हुई, यह जांच-पड़ताल के बाद ही पता चलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page