HomeBreaking Newsहोंडा के नये बाइक शाइन-100 आपके...

होंडा के नये बाइक शाइन-100 आपके पॉकेट मनी को रखेगा बरकरार, युवा होंडा शोरूम में इस बाइक के दूसरे वर्षगांठ पर काटा गया केक, पढ़ें पूरी खबर

संचालक ने बताया शाइन-100 खरीदने वालों को मिल रहा 4999 रूपये की डाउन पेमेंट पर, 5100 रूपये की नगद छूट का दिया जा रहा ऑफर, मात्र इतने रूपये की शाइन-100 दे रहा 70 से 80 किलोमीटर का माइलेज

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय स्थित रामनगर संकट मोचन मंदिर के समीप प्रसिद्ध युवा होंडा शोरूम में बाइक चालकों को कम्पनी ने एक ऐसे बाइक का सौगात दिया है, जो हर वर्ग के लोगों के बजट में आसानी से फिट हो जायगा।

होंडा ने शाइन का शौक रखने वाले ग्राहकों को अब सस्ते दर पर शाइन-100 का सौगात दिया है। इस बाइक के दूसरे वर्षगांठ पर युवा होंडा शोरूम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों ग्राहकों के साथ शाइन-100 को शोरूम के संचालक श्याम अग्रवाल व राकेश कुमार ने लॉन्च किया,

साथ ही केक काटकर ग्राहकों को इसकी खासियत से अवगत कराया। संचालक द्वय ने बताया कि एक साल पूर्व लॉंच हुई होंडा का शाइन-100 अब नये फीचर के साथ ग्राहकों के बीच लॉन्च किया गया है, जो हर किसी के बजट में आसानी से फिट बैठेगा।

उन्होंने बताया कि शाइन-100 का कीमत मात्र 79500 रूपये में ऑन रोड उपलब्ध है। इतना ही नहीं ग्राहकों को मात्र 4999 रूपये की डाउन पेमेंट पर शाइन-100 दिया जा रहा है, इसके साथ ही 5100 रूपये की नगद छूट भी दिया जा रहा है।

हालांकि वर्षगांठ के दिन इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहाकों को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एक हेलमेट मुफ्त में दिया गया। वर्षगांठ के दौरान मौजूद ग्राहकों से इसका फिडबैक भी लिया गया, जिसमें ग्राहकों ने बताया कि कम मेंटनेंस में 70 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज मिलने से पेट्रोल खरीदने की झंझट से राहत मिली है।

बता दें कि शाइन-100 लोगों की पहली पसंद बन गई है, यही वजह है कि एक हजार से अधिक इस बाइक को ग्राहकों ने खरीदारी की है। मौके पर युवा होंडा शोरूम के जीएम रवि रंजन सिंह, सिनियर सेल्स मैनेजर सिकंदर कुमार, नेटवर्क मैनेजर विजय कुमार, सर्विस मैनेजर अंकित कुमार वर्मा के अलावा विनय कुमार सिन्हा, पूजा कुमारी तथा स्वीटी कुमारी सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page