HomeBreaking Newsछुट्टी के दिन नवादा डीएम पहुंच गए सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण...

छुट्टी के दिन नवादा डीएम पहुंच गए सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने, फिर ऐसे मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

दवा वितरण काउंटर पर भीड़ देख डीएम ने सीएस को काउंटर की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

लू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाकर एयर कंडीशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का भी दिया आदेश, कहा खराब पड़े एयर कंडीशनरों की यथा शीघ्र मरम्मत कर करें सुव्यवस्थित

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा डीएम रवि प्रकाश बुधवार को अवकाश के दिन सदर अस्पताल पहुंच कर औचक निरीक्षण किया, जिसके बधाई स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण किया। दवा वितरण काउंटर पर काफी संख्या में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। जिलाधिकारी से आए हुए रोगियों के अभिभावकों ने बताया कि काउंटर पर काफी देर खड़ा रहना पड़ता है, जिसके कारण काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,

इसपर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि दवा वितरण काउंटर को और बढ़ाया जाए एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि भीड़ की समस्या से निजात मिल सके एवं आमजनों को समय पर सुचारु रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी डॉक्टरों को ब्रीफिंग कर यह निर्देश दिया जाए कि गर्भवती महिलाओं एवं सभी मरीजों की सर्वप्रथम वाइटल जांच (बीपी, शुगर, वजन, फीवर, ऑक्सीजन लेवल एवं उंचाई) कराना सुनिश्चित करेंगे।

लू वार्ड में समुचित व्यवस्था का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने लू वार्ड का विशेष रूप से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि लू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाएं एवं एयर कंडीशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराते हुए खराब हुए एयर कंडीशनरों की मरम्मत कर सुव्यवस्थित करें। सभी वार्डों को साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने पेयजल, शौचालय एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी डॉक्टर्स के चैंबर में जाकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उपस्थित दो डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने सभी बेडों पर साफ चादर बिछाने का निर्देश दिया।

साफ-सफाई व कुलरों की मरम्मति का दिया निर्देश

डीएम ने खराब पड़े कूलर को भी मरम्मत कराकर उपयोग में लाने का निर्देश दिया। इमरजेंसी वार्ड को साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आउटसोर्सिंग वाले कर्मियों का वेतन भुगतान नियमानुसार करने के लिए सिविल सर्जन को कहा। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई एवं व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर बल दिया तथा सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाय। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अस्पताल परिसर में बिजली की मेन वायरिंग की समुचित जांच कर आवश्यक मरम्मती कार्य कराया जाए, साथ ही जेनरेटर की नियमित सर्विसिंग कर उसे चालू अवस्था में रखा जाए, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हो।

ओपीडी की कुव्यवस्था से डीएम को नहीं कराया गया अवगत

गौरतलब हो कि बुधवार को ही शुद्ध पेयजल के लिए लगा वाटर फ़िल्टरों की मरम्मति कराई गई है, जबकि ओपीडी के निर्माण के कुछ सालों में ही उसका छत गिरने लगा है, जिससे कभी भी मरीजों को बड़ी हादसे का शिकार होना पड़ सकता है। इतना ही नहीं ओपीडी भवन में भर्ती मरीजों के लिए बना शौचालय में ताला लगा रहने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है,

बावजूद डीएम को इससे अवगत नहीं कराया गया है, जिससे सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल रही है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार चैधरी, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभाकर सिंह, डीपीएम अमित कुमार तथा अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page