सौहार्द के साथ जिले भर में मनाया गया रामनवमी का त्योहार, नगर के दर्जनों हनुमान मंदिरों सहित घरों व बाजारों में लगाया गया हनुमान पताका, संकट मोचन मंदिर और पुरानी बाजार हनुमान मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा आस्था और उत्साह
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में रविवार की सुबह से ही रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखते बन रहा था। सभी हनुमान मंदिरों में महावीरी पताका लहराने की तैयारी में लोग सुबह से ही लगे रहे। वहीं मंदिरों को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया। पूरे जिले में जय श्रीराम- जय हनुमान की जय घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इसके साथ ही चैत नवरात्रि पर महानवमी की पूजा भी देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में किया गया।

पूरे शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस का त्योहार रामनवमी पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में लोग पूजा-अर्चणा कर सुख समृद्धि की कामना करते नजर आ रहे थे। वहीं लोगों ने अपने घरों में भी रामनवमी पूजा कर हनुमान पताका लगाया। शहर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में आम दिनों से कई गुणा अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ रामनवमी में देखने को मिला। इसको लेकर रविवार की सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की लम्बी कतार देखी गयी।

भारी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंच भगवान श्रीराम तथा हनुमान की पूजा-अर्चना किया। इधर नगर के व्यवसायिक इलाका पुरानी बाजार में प्राचीन हनुमान मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया। यहां हनुमान पताका लगवाने वालों की सुबह से ही तांता लगी रही। व्यवसायी गढ़ में इस महावीर मंदिर का ख्याती काफी पुराना है। पुरानी बाजार हनुमान मंदिर से ही सबसे प्राचीन शोभायात्रा भी निकाला जाता रहा है। पूजा पर बैैठने का काम स्थानीय निवासी पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने किया।

महावीर मंदिर के सहयोगी व रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष शास्वत राज चौरासिया ने बताया कि इसबार बंगाल व सासाराम के कलाकारों द्वारा शोभायात्रा में झांकी निकाली जायगी। जिसकी तैयारी समिति के सदस्यों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां 1952 से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसका 73वां वर्ष पूरा हो गया है। इसकी तैयारी में समिति के पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष कार्तिक कुमार चौरसिया, पत्रकार सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार उर्फ छोटू,

राजा कुमार, सौरव कुमार, मिथुन कुमार, आंकित कुमार, पंकज कुमार, बब्लू कुमार, विष्णु कुमार, पीयूष कुमार तथा नारायण कुमार सहित दर्जनों लोग पूजा को सफल बनाने में दिनों भर जुटे रहे। इसके अलावा प्रसाद बिगहा देवी मंदिर, साहेब कोठी मंदिर सहित पूरे शहर के दर्जनों हनुमान मंदिरों में रामनवमी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट देखने को मिला। शहर के जितने भी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष बलों की तैनाती की गई।

शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। बता दें कि शहर में 8 अप्रैल मंगलवार को रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायगी। जिसकी तैयारी भी अलग-अलग पूजा समितियों द्वारा व्यापक रूप से किया जा रहा है। प्रशासन सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। उपद्रव करने वाले या अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश डीएम व एसपी ने जारी कर दिया है।
