कादिरगंज थाना में गृहस्वामी ने दर्ज कराया प्राथमिकी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस, पीड़ित परिजनों में मचा कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों की जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गया। जिसकी सूचना गृहस्वामी ने स्थानीय थाना को देकर गुहार लगाया है।

जानकारी अनुसार कादिरगंज निवासी अशोक कुमार का पुत्र पवन कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य की जेवरात आदि कीमती समानों की चोरी कर फरार हो गया।

गृहस्वामी पवन कुमार ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर बताया कि उसके घर में रात्रि को जब सभी लोग सो गए और सुबह देखा तो एक कमरे में समान बिखरा पड़ा है। पवन ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे जब उसकी भाभी नीति कुमारी उठी तब घर की हालत देखकर अन्य परिजनों को उठायी,

साथ ही इस घटना की जानकारी पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। पवन ने बताया कि घर के एक कमरे में रखे अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे 30 हजार रूपये सहित सोने का दो चेन, तीन अंगूठी, नथिया, झुमका व टॉप्स तथा चांदी का दो जोड़ी पायल, गला का सेट व झुमका की चोरी कर ली गई है।

चोरी गई जेवरातों की कीमत करीब पौने पांच लाख रूपये आंका जा रहा है। इस घटना के बाद पतिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

