HomeBreaking Newsअगर आपके भी बच्चे माॅडर्न ग्रुप के विद्यालयों में नामांकन के लिए...

अगर आपके भी बच्चे माॅडर्न ग्रुप के विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दिये हैं तो जान लीजिये कब और कैसे मिलेगा रिजल्ट की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर 

कुंती नगर मॉडर्न स्कूल में आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 2053 बच्चे, 27 फरवरी को जारी होगा रिजल्ट, मॉडर्न स्कूल के बेवसाईट पर भी देख सकते हैं परिणाम 

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग प्रथम से नवम वर्ग तक के लिए नामांकन जांच परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित प्रतिष्ठित संस्थानों में एकमात्र दक्षिण बिहार में शिक्षा के अग्रदूत के रूप में प्रसिद्ध माॅडर्न शैक्षणिक समूह के विभिन्न विद्यालयों में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसके लिए माॅडर्न इंग्लिश स्कूल (कुंती नगर), माॅडर्न इंग्लिश स्कूल (न्यू एरिया), न्यू माॅडर्न इंग्लिश स्कूल (न्यू एरिया), माॅडर्न चिल्ड्रेन स्कूल (कचहरी रोड) तथा माॅडर्न पब्लिक स्कूल (राम नगर), मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार 23 फरवरी को माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर में आयोजित किया गया।

इस बेवसाईट पर देख सकते हैं परिणाम

माॅडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के उप प्राचार्य सह परीक्षा नियंत्रक सुजय कुमार ने बताया की परीक्षा का परिणाम 27 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा, जिसे विद्यालय की वेबसाईट www.mesnawada.com तथा माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया में सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुशासन एवं खेलकूद की गतिविधियों में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर माॅडर्न शैक्षणिक समूह के विद्यालयों में नामांकन लेने के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसका इंतज़ार अभिभावकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी रहता है।

मॉडर्न के विद्यालयों में विश्वास जताने के लिए निदेशक डॉ अनुज ने दिया धन्यवाद

बच्चों को परीक्षा दिलाने आये अभिभावकों को संबोधित करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह पर विश्वास जताने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए निश्चित ही एक उत्कृष्ट संस्थान को चुना है। हमारे शैक्षणिक समूह के सभी विद्यालय अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक और सह शैक्षणिक व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेलकूद, गीत-संगीत, अन्य कला-कौशल और नैतिक शिक्षा के साथ-साथ सख्त अनुशासन में भी सबसे आगे हैं।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह का मौलिक सिद्धांत शिक्षा-सेवा रहा है ना कि शिक्षा का व्यवसायीकरण करना। उन्होंने कहा कि हमारे सभी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर परंतु मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था प्रारंभ से ही रही है। यहां उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के बेहतरीन शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों की वैज्ञानिक, साहित्यिक और कलात्मक अभिरुचियों का ध्यान रखते हुए उनके उन्नयन के लिए सदैव प्रयासरत है। इसका निश्चित लाभ आपके बच्चों को अवश्य मिलेगा। विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, धर्मवीर कुमार सिन्हा, मणिकांत मिश्रा आदि ने उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं उनकी हौसला अफजाई की।

शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा अभिभावकों को हर तरह की जानकारी दी गई। विद्यालय के भव्य और हरे भरे प्रांगण को देख अभिभावकों तथा परीक्षार्थियों में काफी उत्साह और प्रसन्नता दिखी। इस प्रवेश परीक्षा के संचालन में माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर के प्राचार्य गोपाल चरण दास, माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुखदेव प्रसाद सिंह, माॅडर्न चिल्ड्रेन स्कूल के उप प्राचार्य एकेएस, माॅडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर के उप प्राचार्य एमके विजय, माॅडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के उप प्राचार्य सुजय कुमार, न्यू माॅडर्न इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार तथा

शिक्षकों में मनीष कुमार पांडेय, रौशन मिश्रा, अखिलेश्वर सिंह, धर्म प्रकाश, उमेश पांडेय, मुकेश कुमार, विजय अकेला, विपुल कुमार, सुनील कुमार वर्मा, लक्की, नूतन, अंजना दीक्षित, अनुमेहा कुमारी, विपुल कुमार, इंद्रजीत मिश्रा, चंद्रदीप प्रसाद, दीपक पुष्टि, गोपाल कुमार, आशुतोष आनंद, नीरज कुमार, दिव्या कुमारी, रूपाली राणा, हनी कुमारी, धीरज कुमार, मधुसूदन, मंटू कुमार, अनुपमा, पायल, सुजाता, स्वीटी, कृष्णा, पूजा कुमारी, मिथिलेश कुमार, सुधीर कुमार, एसके रंजन, मनोरंजन पांडेय, गोपाल कृष्ण, प्रभात कुमार, पंकज पांडेय, वीरेंद्र कुमार, आरपी शर्मा, ओपी शर्मा, अरविंद कुमार, रवि शंकर कुमार, जयंत कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, जुनाफा एवं मुख्य अकाउंटेंट समीर सौरभ सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page