HomeHelthनवादा में रोटरी ने कर दिया बड़ा काम, 76 निःशक्तों का अंग...

नवादा में रोटरी ने कर दिया बड़ा काम, 76 निःशक्तों का अंग प्रत्यारोपण कराकर दिखाया जीने की राह, पढ़ें पूरी खबर 

तीन दिवसीय रोटरी ने निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन कर रोटरी के सौजन्य से 76 लोगों को मिली नई जिंदगी, 15 से 17 फरवरी तक चलाया गया शिविर

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

रोटरी क्लब ऑफ नवादा एवं महावीर सेवा सदन कोलकाता के तत्वाधान में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 76 लोगों को कृत्रिम अंग लगाकर उन्हें नई जिंदगी देते हुए जीने की राह दिया गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस शिविर में नवादा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले के निःशक्त भी इसका लाभ लेने पहुंचे। इतना ही नहीं दो-तीन लोग कोलकाता से भी पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाया।

पिछले कई वर्षों से रोटरी द्वारा कटे हाथ-पैर की जगह कृत्रिम हाथ-पैर निःशुल्क लगवाया जा रहा है। इस शिविर में अपने परिजन के साथ आई मात्र 3 साल की बच्ची के कटे पैर में जब कृत्रिम पैर लगाया तो वह खुशी से झूम उठी। रोटरी क्लब ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। सोमवार की देर शाम तक कृत्रिम अंग लगवाने वाले लोगों की काफी भीड़ केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल में देखी गई।

दरअसल नगर के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल में रोटरी द्वारा यह शिविर लगाया गया था। शिविर में पहुंचे निःशक्त बचपन में ही अपने दो हाथ और एक पैर गवा बैठे नवादा नगर के माल गोदाम निवासी विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन होता था, लेकिन मुझे जानकारी नहीं होती थी, जब रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुझे जानकारी दी तब मैं इसका लाभ उठाकर अपने दोनों हाथ और एक पैर को लगवाया, जिससे मैं अब आम लोगों की तरह जिंदगी जी सकता हूं।

इस शिविर का आयोजन 15 फरवरी से 17 फरवरी तक किया गया था। इस मौके पर इलेक्टेड एजी रोटेरियन नवीन कुमार सिन्हा छवि और रोटेरियन वजीर प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब अपने विजन और मिशन में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को जानकारी नहीं मिल पायी, जिसके कारण वे लोग नहीं पहुंच पाए। रोटरी क्लब यह प्रयास करेगी कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाए, जिससे पैसे के अभाव में कृत्रिम अंग लगाने में अक्षम रहे लोगों को समुचित इलाज हो सके।

उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में रोटरी क्लब के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए जो व्यवस्था किया गया है वह काफी सराहनीय है। साथ ही इस हॉस्पिटल में डायलेसिस की भी व्यवस्था आम जनों के लिए किया जाना है, जो काफी कम किफायत दर पर लोगों को लाभ मिलेगा। आगे भी ऐसे जनहित के कार्यों को करते रहने की उम्मीद जताया। वहीं रोटेरियन सह केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक बसंत कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा जो अंग प्रत्यारोपण किया गया, वह महावीर सेवा संस्थान कोलकाता के द्वारा किया जा रहा है।

इसके लिए रोटरी क्लब के हर सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा है। इसकी सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया था। शिविर में जिले के बाहर जहानाबाद, जमुई व कोलकाता से निःशक्त लाभ लेने पहुंचे। वहीं रोटेरियन डॉ आरपी साहू ने बताया कि कोरोना काल में भी रोटरी क्लब के द्वारा दो बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैै।

उन्होंने कहा कि लाखों रूपये खर्च कर लोग डॉयलेसिस कराते हैं, लेकिन यहां मात्र 15 सौ रूपये में डायलेसिस का लाभ मिलेगा। इसके सफल आयोजन में रोटरी क्लब नवादा के इलेक्टेड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष पियुष कुमार, अनिल भगत, सत्येन्द्र प्रसाद गुप्ता, अविनाश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, प्रो ओम प्रकाश, पंकज कुमार, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, चेतन सुसरिया, डॉ राजकिशोर प्रसाद, डॉ नीरज तथा राकेश आनंद सहित दर्जनों रोटेरियन व समाजसेवी जुटे रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page