शहर के श्री शक्ति धाम मंदिर श्री अग्रसेन भवन में मारवाड़ी समाज के कुल देवी राणी सती दादी जी का धूमधाम से पूजा-अर्चना के साथ मनाया गया 10वां वार्षिकोत्सव
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

राणी सती देवी दादी जी महारानी है…….. और श्यामा मेरो प्यारे……..जैसी भक्ति गीतों पर दिनों भर मारवाड़ी समाज की महिलाएं भक्ति भाव में झूम उठी।

मंगलवार को नगर के पुरानी जेल रोड स्थित श्री शक्ति धाम श्री अग्रसेन भवन में बनी देवी राणी सती दादी जी की स्थापना के 10वां वार्षिकोत्सव पर भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया।

मारवाड़ी समाज के लोगों की कुल देवी राणी सती दादी जी के मंगल पाठ में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सबसे पहले श्री गणेश वंदना करते हुए मंगल पाठ किया गया, उसके बाद भजन कीर्तन का दौर चला, फिर भक्ति जागरण का कार्यक्रम शाम तक चलता रहा।

तत्पश्चात महाआरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। भक्ति जागरण में झारखंड धनबाद से आये नीरज सांवरिया की टीम ने भक्ति गीतों का ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग झूम उठे।

इस दौरान ज्योत दादी जी का चरित्र वर्णन में सती होकर शक्ति रूपेण राणी सती दादी जी के रूप में विराजमान रहने को कलाकारों ने संगीत के माध्यम से सुनाया। वहीं समाज की महिलाओं ने सिंदूरदान की रस्म भी निभायी।

साथ ही दादी जी का भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग भी किया गया। बताया गया है कि आज के ही दिन नवादा में राणी सती दादी जी की स्थापना किया गया था। जिसको लेकर जिले के मारवाड़ी समाज के लोग अपने कुल देवी राणी सती दादी जी की पूजा-अर्चना

भव्य रूप से करने इसी तिथि को हर साल जुटते हैं और श्रद्धाभाव से भोग का प्रसाद ग्रहण करते हैं। एक तरफ जहां मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग जुटे थे, वहीं वारिसलीगंज के प्रेम अग्रवाल सहित कई लोग श्रद्धाभाव से इस पूजा में शामिल होने पहुंचे।


