HomePoliticsनवादा के अल्पसंख्यक समाज डॉ अनुज के लिए हुए क्यों गोलबंद होने...

नवादा के अल्पसंख्यक समाज डॉ अनुज के लिए हुए क्यों गोलबंद होने की कही बात, दशा और दिशा पर आयोजित चिंतन शिविर में ऐसे खुलकर बोले अल्पसंख्यक समुदाय, पढ़ें पूरी खबर

डॉ अनुज ने कहा विकसित समाज के लिए अल्पसंख्यकों को होना होगा सशक्त, शिक्षित होने का पढ़ाया पाठ, विधानसभा चुनाव से पहले डॉ अनुज हर वर्ग व समुदाय के साथ कर रहे चिंतन शिविर में खूब मिल रहा समर्थन

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के जाने-माने समाजसेवी, शिक्षाविद, गरीबों के मसीहा डॉ अनुज सिंह के सौजन्य से एक दिवसीय विचार गोष्ठी सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य विषय नवादा में अल्पसंख्यक वर्ग की वर्तमान दशा एवं दिशा पर आधारित था। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी डॉ अनुज सिंह, मो खुर्शीद आलम उर्फ रहमत शाह, मास्टर सफीर खान, मो फैयाज अहमद उर्फ प्यारे, मो कैसर, मो नौशाद आलम, मो अनीस खान, मो मुस्ताक खान तथा मो अनु मलिक सहित दर्जनों अल्पसंख्यक समाज के बुजुर्गों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर सभा में आए हुए सभी बुजुर्गों महिलाओं एवं युवाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मो नौशाद आलम के द्वारा डॉ अनुज को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।

डॉ अनुज ने कहा आप दो रोटी कम खाएं परंतु अपने भावी पीढ़ी को जरूर दें तालीम
अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि एक विकसित समाज के लिए सबसे पहले शिक्षा की जरूरत होती है। आज भी यह वर्ग कहीं न कहीं तालीम से कोसों दूर है एवं पारंपरिक कामों में अपने व अपने परिवार का जीवन गुजर-बसर करने में लगे हुए हैं। जबकि, सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें इस समाज के लोगों को लाभ मिल सके।

उन्होंने अपने संदेश में लोगों को बताया कि आप दो रोटी कम खाएं परंतु अपने भावी पीढ़ी को तालीम जरूर दें, तभी आपका परिवार एवं समाज आगे बढ़ेगा। सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग आसान किया जा रहा है। आप सभी समाज के बुद्धिजीवियों से आग्रह है कि योजनाओं का लाभ लेकर आप अपना भविष्य बनाएं। उन्होंने समाज को सशक्त बनाने के लिए अल्पसंख्यकों को एकजुट होने पर जोर दिया तथा समाज निर्माण में अपनी भूमिका की बात कही।

समाजसेवी अनिल सिंह ने कहा भारत के मुसलमानों का इस देश की आजादी में बड़ी भूमिका
इस अवसर पर समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भारत के मुसलमानों का इस देश की आजादी में बड़ी भूमिका है। यहां के मुसलमान दुनिया के मुसलमानों से अच्छे हैं। यहां के अल्पसंख्यक समुदाय बहुत तालीम रखते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में काम करें अनुज सिंह जैसे लोगों के साथ काम करें तो निश्चित रूप से नवादा के मुसलमानों का कल्याण होगा। मौके पर उपस्थित वक्ताओं में मो डॉ अनीश खान ने कहा कि नवादा की धरती पर पहली बार किसी ने यह प्रयास कर अल्पसंख्यक समाज की कठिनाइयों से रू-ब-रू हुए, अभी तक जो किसी भी समाज के व्यक्ति नवादा में जनप्रतिनिधि बनकर आए हैं वो केवल अल्पसंख्यक समाज को ठगने का काम किए हैं। वैसे लोग केवल अपनी झोली भरना जानते हैं, विकास की चिंता उन्हें नहीं रहती है।

अल्पसंख्यक वक्ताओं ने डॉ अनुज को आने वाले विधानसभा चुनाव में हर सम्भव मदद का दिया आष्वासन
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यक समाज से गुजारिश है कि अनुज बाबू आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी रखें तो पूरा अल्पसंख्यक समुदाय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा। अनीश खान की बातों का समर्थन करते हुए छोटी दरगाह के मो अरमान हुसैन राही ने कहा कि अनुज बाबू की इच्छा शक्ति बहुत ही मजबूत है और हमेशा समाज के हित के लिए काम करते हैं, चाहे वो जन प्रतिनिधि बनें या ना बनें उनकी सोच जाति धर्म से उपर रहती है। हमेशा समाज कल्याण की बात करते हैं और भविष्य में अगर यह अपना पक्ष रखते हैं तो पूरा अल्पसंख्यक समुदाय उनका सहयोग करेगा, क्योंकि नवादा में वर्तमान समय में इनके जैसे ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति नहीं दिख रहा है।

वक्ताओं ने कहा स्वच्छ और ईमानदार छवि के हैं डॉ अनुज
मो नौशाद आलम ने भी पूरे समाज को एकजुट होकर एक स्वच्छ, ईमानदार नेतृत्वकर्ता के रूप में डॉ सिंह के पक्ष में समर्थन देने की बात कही। बस्तीबीघा के मो शमीम अख्तर ने कहा कि ऐसे समाजसेवी को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा जाए, ताकि सभी वर्ग की दिशा-दशा सुधरेगी और समाज हमारा विकसित होगा। बड़ी दरगाह के मो मुस्ताक खान ने अपने पूरे समाज को एकजुट होकर अनुज बाबू के पक्ष में साथ देने की बात कही। इस तरह से दर्जनों वक्ताओं ने एक मत होकर नवादा के विकास के लिए पूरे अल्पसंख्यक समाज का जनादेश अनुज सिंह के पक्ष में देने की बाद कही। अंत में डॉ अनुज सिंह के द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा अल्पसंख्यक समुदाय को संगठित होकर समाज के हित के लिए काम करने को लेकर प्रेरित किया।

नवादा के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे अल्पसंख्यक
इस अवसर पर वक्ताओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बुद्धिजीवी वर्ग में मो मंजूर आलम शाहपुर, मो आलम अंसारी पंचायत समिति सदस्य कहुआरा पंचायत, मो रिजवान आलम अंसार नगर, मो गुलाम मुस्तफा भदौनी, मुन्ना कैसर, अबू सलीम वारसी अंसारी, जसीमुद्दीन कमालपुर, मो राजा साहब इस्लामनगर, मो अनु मलिक मरूई, मो मास्टर जहिर अनवर भदौनी, मो अंसारी मोगलाखार, इम्तियाज़ खान आंती, बशीर खान भनैल, इमरान आलम मीठा टोली तथा मो अख्तर हुसैन बहादुरगंज सहित सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के बुजुर्ग, महिलाएं तथा युवा उपस्थित रहे।

मंच संचालन मास्टर सफीर खान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में अनुज सिंह समर्थक सोनू कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, ईष कुमार, अभय सिंह, सुनील कुमार तथा अनीता देवी सहित सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page