कौआकोल राजद कार्यालय पहुंचे विधायक मो कामरान कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर ही बैठकर सदस्यता अभियान का किया समीक्षा, कहा गरीब-गुरबों की पार्टी है राजद
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला स्थित गोविंदपुर विधानसभा के कौआकोल प्रखंड राजद कार्यालय में शुक्रवार को स्थानीय राजद विधायक मो कामरान ने कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर समरसता का परिचय दिया। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में अपने विधायक के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी वर्गों को पार्टी के साथ जोड़ने की अपील किया,

साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। विधायक मो कामरान ने कहा कि राजद सभी को जोड़ने, समाज के सभी वर्गों और धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राजद गरीब-गुरबों की पार्टी है तथा

सामाजिक न्याय पर यकीन करने वाली हर वर्गों और लोगों को सम्मान के साथ अधिकार देने का कार्य किया है। इसलिए, सभी लोग पार्टी से जुड़कर गरीब-गुरबों के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर लालू प्रसाद के हाथों को मजबूत करने का काम करें।

बैठक के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विधायक के समक्ष कई समस्याओं को रखा, जिस पर विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन की बात कही। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, सरयुग यादव, तूफानी यादव तथा सत्येन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे।


Recent Comments