परिजन बोले-गला और कलाई काटकर की गई हत्या, साक्ष्य छिपाने को लेकर हत्यारों ने पोखर में फेंका शव, प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को मिल रही थी धमकियां
प्रेम प्रसंग को लेकर चार दिनों के अंदर दो युवकों की हो चुकी है हत्या, चार दिनों पूर्व भी प्रेम प्रसंग मामले एक युवक की गोली मारकर हो चुकी है हत्या
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले चार दिनों के अंदर लगातार दूसरी युवक की हत्या ने सनसनी फैला दिया है। चार दिनों पूर्व एक युवक की हत्या गोली मारकर किये जाने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि फिर एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग मामले में गला रेतकर कर दिया गया।

दरअसल, जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव स्थित छिलका पोखर से 15 दिसंबर 2024 को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला अन्तर्गत शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के

ओनमा गांव निवासी साकेत कुमार पटेल के 17 वर्षीय पुत्र सन्नी सुमन के रूप में की गई है। शव की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल खबरें व फोटो के आधार पर की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक गांव के ही किसी लड़की से मोबाइल पर बात किया करता था।

इसी को लेकर उसे चार-पांच लोगों ने धमकियां दी थी। उसके बाद युवक की हत्या कर नवादा के उक्त गांव स्थित पोखर में फेंक दिया गया। हत्यारों ने सबसे पहले युवक के गला व कलाई की नस काटकर हत्या किया, उसके बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को नवादा जिला अन्तर्गत

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव स्थित पोखर में लाकर फेंक दिया गया। इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर

हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि पांच दिनों पूर्व इसी थाना क्षेत्र के बुधौली गांव स्थित बधार से एक अज्ञात वृद्ध महिला की शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी पहचान अबतक नहीं हो सकी है।

