राष्ट्रीय भारतीय समाज ने निकाला मौन जुलूस, समाहरणालस के समीप दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ नवादा की जनता में जन आक्रोश दिखा। बुधवार को राष्ट्रीय भारतीय समाज के तत्वाधान में मौन जुलूस एवं धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले एवं अत्याचार के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया,

जिसमें सैकड़ों महिला व पुरुषों ने बांग्लादेश के खिलाफ स्लोगन लिखे तख्ती के साथ हिस्सा लिया। राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले नागरिकों ने नवादा के पुराना रेलवे स्टेशन परिसर से मौन जुलूस निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचकर समाप्त किया।

मौन जुलूस में कई हिंदू संगठन के सैकड़ों पुरूष व महिला कार्यकर्ता शामिल थे। मौन जुलूस में शामिल लोगों ने मांग किया कि बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक हिंदू, सिख और जैन समुदाय के लोगों पर हमले हो रहे हैं तथा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है,

उसके खिलाफ अबिलंब भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद समाहरणालय के समीप लोगों ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन भी किया तथा हिंदुओं पर हो रहे हमले और अत्याचार का लोगों ने जमकर विरोध किया।

धरना पश्चात राष्ट्रीय भारतीय समाज के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। मौन जुलूस में लोग तख्ती लिए बांग्लादेश के खिलाफ स्लोगन लिखे थे, जो इस बात का प्रमाण दे रहा था कि अब हिन्दुओं पर विदेशी मुस्लिम देशों में अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।

इसके लिए दुनिया भर के हिन्दुओं को अब जागरूक होना होगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में रहे लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया।



Recent Comments